लखनऊ: अपना दल सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल पर टिकटों के खरीद फरोख्त का आरोप है. पार्टी के पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमन्त चौधरी ने यह आरोप लगाया है. इससे पार्टी में खलबली मच गई. आनन-फानन अनुप्रिया पटेल लखनऊ पहुंची (apna dal leader anupriya patel reaches lucknow) और पार्टी कार्यालय में हाई लेवल मीटिंग कर रही हैं. मीटिंग में अनुप्रिया पटेल के अलावा योगी सरकार में मंत्री अशीष पटेल और विधायक मौजूद हैं.
अपना दल (एस) छोड़ने के लगभग एक पखवाड़े बाद, हेमंत चौधरी ने पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष सिंह पटेल पर 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले टिकट चाहने वालों से पैसे लेने का (anupriya patel allegation of selling tickets) आरोप लगाया है. हेमंत चौधरी ने कहा कि यह दोनों लोग “प्राइवेट लिमिटेड फर्म” की तरह पार्टी चला रहे हैं. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अनुप्रिया पटेल के पैर छूने के लिए 1 लाख रुपये लगते हैं. बता दें कि हेमंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल के बेहद करीबी माने जाते थे.
पढ़ें-मुकदमों के भंवर में फंसे आजम खान पर हैं 94 मुकदमे, पत्नी और बेटे पर भी इतने मामले