उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टिकटों की खरीद फरोख्त का आरोप लगते ही लखनऊ पहुंची अनुप्रिया पटेल, कर रहीं हाई लेवल मीटिंग - अपना दल के पूर्व नेता हेमंंत चौधरी

अपना दल सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल (Apna dal anupriya patel) पर टिकटों के खरीद फरोख्त का आरोप है. पार्टी के पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमन्त चौधरी ने यह आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 28, 2022, 12:45 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 4:46 PM IST

लखनऊ: अपना दल सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल पर टिकटों के खरीद फरोख्त का आरोप है. पार्टी के पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमन्त चौधरी ने यह आरोप लगाया है. इससे पार्टी में खलबली मच गई. आनन-फानन अनुप्रिया पटेल लखनऊ पहुंची (apna dal leader anupriya patel reaches lucknow) और पार्टी कार्यालय में हाई लेवल मीटिंग कर रही हैं. मीटिंग में अनुप्रिया पटेल के अलावा योगी सरकार में मंत्री अशीष पटेल और विधायक मौजूद हैं.

अपना दल (एस) छोड़ने के लगभग एक पखवाड़े बाद, हेमंत चौधरी ने पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष सिंह पटेल पर 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले टिकट चाहने वालों से पैसे लेने का (anupriya patel allegation of selling tickets) आरोप लगाया है. हेमंत चौधरी ने कहा कि यह दोनों लोग “प्राइवेट लिमिटेड फर्म” की तरह पार्टी चला रहे हैं. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अनुप्रिया पटेल के पैर छूने के लिए 1 लाख रुपये लगते हैं. बता दें कि हेमंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल के बेहद करीबी माने जाते थे.

पढ़ें-मुकदमों के भंवर में फंसे आजम खान पर हैं 94 मुकदमे, पत्नी और बेटे पर भी इतने मामले

हेमंत चौधरी ने बताया कि जो लोग पांच साल या उससे कम समय से पार्टी में जुड़े हुए थे, उन्हें अनुप्रिया पटेल से मिलने और पैर छूने के लिए एक लाख रुपये का भुगतान करना पड़ता है. वहीं पुराने कार्यकर्ताओं के 26 हजार रुपये का भुगतान करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि मैंने भी 26,000 रुपये का भुगतान किया है.

अपना दल के पूर्व नेता हेमंंत चौधरी (Former Apna Dal leader Hemant Choudhary) ने कहा कि मुझे सिद्धार्थनगर जिले की शोहरतगढ़ सीट से टिकट दिलाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन आखिरकार एक बाहरी व्यक्ति को वहीं से लड़ा दिया गया. चौधरी ने बुधवार को बस्ती जिले में अपने समर्थकों की एक बैठक में भी यही आरोप लगाए थे.

पढ़ें-50 हजार की रिश्वत लेना दारोगा को पड़ा भारी, एसएसपी ने किया सस्पेंड

Last Updated : Oct 28, 2022, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details