लखनऊ :अपना दल कमेरावादी (कृष्णा गुट) की विधायक पल्लवी पटेल बीते मंगलवार को घर की सीढ़ियों से गिर गईं. उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. सीएम योगी ने फोन पर उनका हालचाल जाना. उनकी हालत में अब सुधार है.
सीढ़ियों से गिरीं पल्लवी पटेल, सीएम योगी ने फोन पर जाना हाल - पल्लवी पटेल सीढ़ियों से गिरीं
अपना दल कमेरावादी (कृष्णा गुट) की विधायक पल्लवी पटेल बीते मंगलवार को घर की सीढ़ियों से गिर गईं. उन्हें मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
अस्पताल के डायरेक्टर ने राकेश कपूर ने बताया कि सीएम योगी ने अस्पताल में फोन कर पल्लवी पटेल का हाल जाना. फिलहाल पल्लवी पटेल पूरी तरह से ठीक हैं. उन्होंने बताया कि सीढ़ियों पर पैर फिसलने के कारण वह गिरीं. उनके सिर पर भी चोट आई है. उनका इलाज किया जा रहा है. अब उनकी हालत पहले से अच्छी है. फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. उनको डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. रिकवरी में चार से पांच दिन लगेंगे.
इसे पढ़ें- सीएम योगी बोले, मंदिरों से कोई भूखा न जाए, बच्चों को मिले वैदिक ज्ञान