दिल्ली: लोकसभा में अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने एससी-एसटी संशोधन कानून के फैसले पर कहा कि अपना दल (एस) इस फैसले से सहमत नहीं है. यह फैसला अब तक का सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया सबसे दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है.
ST-SC संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं अनुप्रिया पटेल - प्रियंका गांधी वाड्रा
अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने एससी एसटी संशोधन कानून के मामले पर लोकसभा में कहा कि अपना दल इस फैसले से सहमत नहीं है. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है.
अनुप्रिया पटेल
लोकसभा में सांसद चिराग पासवान ने कहा किलोक जनशक्ति पार्टी भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं है कि नौकरियों, पदोन्नति के लिए आरक्षण एक मौलिक अधिकार नहीं है. हम केंद्र से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हैं.
इसे भी पढ़ें-SC का बड़ा फैसला : एससी-एसटी संशोधन एक्ट को मंजूरी, केन्द्र ने ली राहत की सांस
एससी-एसटी संशोधन कानून पर बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
- प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया कि भाजपा का आरक्षण खत्म करने का तरीका समझिए.
- आरएसएस वाले लगातार आरक्षण के खिलाफ बयान देते हैं.
- उत्तराखंड की भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील डालती है कि आरक्षण के मौलिक अधिकार को खत्म किया जाए.
Last Updated : Feb 10, 2020, 2:10 PM IST