लखनऊ : समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहीं अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने लालबाग स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से बुधवार को मुलाकात हुई. यह मुलाकात बहुत सार्थक रही. उनका कहना था कि वो अखिलेश यादव के साथ ही चुनाव मैदान में उतरेंगी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों का उत्पीड़न कर रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए सभी पार्टियां प्रयास कर रही हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी ही भारतीय जनता पार्टी को हरा सकती है, इसलिए सभी दलों का सहयोग समाजवादी पार्टी को मिल रहा है. अपना दल भी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा. कृष्णा पटेल ने बताया कि बुधवार को हुई मुलाकात में अखिलेश से सीटों को लेकर बात हुई. जल्द ही संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंच साझा किया जाएगा और उसमें सीटों के बारे में जानकारी दी जाएगी.