लखनऊः डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में पहली बार तीन छात्रों को उनके बेस्ट स्टार्टअप के लिए अवार्ड (APJAKTU will give three awards for best startup ) प्रदान करेगा. सभी छात्रों को दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने हाथों से अवार्ड देंगी. विश्वविद्यालय यह पुरस्कार को तीन कैटिगिरीयों में देगा. स्टार्टअप शुरू करने वाले छात्र इन तीनों कैटेगरी में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को 20 दिसंबर तक विश्वविद्यालय के इन्नोवेशन हब की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. यह जानकारी विश्वविद्यालय (Dr APJ Abdul Kalam Technical University) के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने दी.
उन्होंने बताया कि इस अवार्ड की परिकल्पना इन्नोवेशन हब ने की है इसके तहत तीन श्रेणियां में छात्रों को अवार्ड दिया जाना निश्चित किया गया है. विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 26 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह में 95 छात्रों को मेडल प्रदान किए जाएंगे. जबकि करीब 46000 से अधिक छात्रों को विभिन्न विषयों की उपाधि प्रदान की जाएगी.
कुलपति जेपी पांडेय ने कहा कि जो तीन कैटेगरी में अवार्ड दिया जाना है. उसमें पहले कैटिगरी बेस्ट वुमन लेड स्टार्टअप अवार्ड, दूसरी कैटेगरी बेस्ट सोशल इंपैक्ट स्टार्टअप अवार्ड और तीसरी क्रांतिकारी बेस्ट टेक इन्नोवेशन स्टार्टअप अवार्ड का है. बेस्ट वूमन लेड स्टार्टअप अवार्ड के लिए स्टार्टअप कंपनी में एक महिला डायरेक्टर का 25% हिस्सेदारी होना जरूरी है. वही बेस्ट सोशल इंपैक्ट अवार्ड का चयन स्वास्थ्य भारतीय भाषा शिक्षा जीवन शैली जैसे सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्टअप कंपनी को प्रदान किया जाएगा.