लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr APJ Abdul Kalam Technical University) के 26 छात्रों का चयन श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (Shriram Transport Finance Company) में बतौर ट्रेनी हुआ है. पिछले दिनों कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से कराए गए ड्राइव में कंपनी ने बी.टेक और एमबीए के छात्रों का साक्षात्कार लिया था. जिमसें अंतिम रूप से बीटेक मैकेनिकल के 18 छात्रों का मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में 3 लाख सालाना के पैकेज और एमबीए के 8 छात्रों का मैनेजमेंट ट्रेनी पर 3 लाख के सालाना पैकेज पर चयन हुआ है. कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने चयनित छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
कुलपति ने किया पत्रिका का विमोचन
वहीं, आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज की ओर से प्रकाशित 'इनोवेशन एट दी रेट कैश' पत्रिका (Innovation at the Rate Cash Magazine) का कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र और कैश के निदेशक प्रो. एमके दत्ता ने विमोचन किया. पत्रिका में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी एंड ऑटोमेशन, नैनो टेक्नोलॉजी, एनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी और मेकाट्रॉनिक्स के विभिन्न आयामों पर छात्रों और टीचर्स के किए शोध पत्र का संकलन है. इस मौके पर कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि यह पत्रिका शोधार्थियों के मार्ग दर्शन का काम करेगी. इसके जरिये छात्रों में तकनीकी क्षमताओं का विकास होगा और उनकी सोच और व्यक्तित्व में निखार आएगा. उन्होंने इस पत्रिका के प्रकाशन के लिए पूरी टीम को बधाई दी.