लखनऊ : राजधानी लखनऊ के महानगर स्थित बादशाह नगर क्षेत्र में ट्रिनिटी स्क्वायर अपार्टमेंट में अग्रवाल लाइट की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग से लाखों रुपये के बिजली का सामान जलकर खाक हो गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और दमकल की सात गाड़ियों की मदद से आग बुझाई. अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार फिलहाल आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
लखनऊ के महानगर के अपार्टमेंट की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जला
लखनऊ के महानगर स्थित बादशाह नगर क्षेत्र में ट्रिनिटी स्क्वायर अपार्टमेंट की एक इलेक्टाॅनिक सामान की दुकान में आग लग गई. आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे बादशाह नगर स्थित अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी गई. आननफानन दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत करके कई घटों बाद आग बुझाई जा सकी. आग अपार्टमेंट में फर्स्ट फ्लोर पर स्थित अग्रवाल लाइट के नाम की दुकान में आग लगी थी. दुकान में काफी इलेक्ट्रॉनिक सामान भरा हुआ था. दुकान मालिक के अनुसार काफी सामान जल गया है. आग लगने का कारण प्रथम दृश्य में सामने शॉर्ट सर्किट सामने आया है. फिलहाल जांच की जा रही है.
महानगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके से पुलिस और दमकलकर्मी पहुंचे थे. स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू लिया गया था. आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ोंं : वाराणसी में सीएम योगी की जनसभा, लंगडा़ आम की पहली खेप को रवाना करेंगे शारजाह