उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीटें, जानें कितनी सीटें बढ़ाने की है योजना

यूपी में नए मेडिकल कॉलेजों के अलावा पुराने कॉलेजों में भी एमबीबीएस की सीटें बढ़ेंगी. इस बार की नीट काउंसिलिंग में 9 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सीटें और जुड़ जाएंगी.

यूपी में नए मेडिकल कॉलेजों
यूपी में नए मेडिकल कॉलेजों

By

Published : Nov 17, 2021, 3:41 PM IST

लखनऊ : यूपी के मेडिकल एजुकेशन के सेक्टर में बड़ा बदलाव हो रहा है. इस बार के शैक्षणिक सत्र में एक हजार से ज्यादा एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई जाएंगी. यहां नौ नए मेडिकल काॅलेजों के साथ पुराने मेडिकल कॉलेज में भी सीटें बढ़ाने की योजना है. इसमें देशभर के छात्र-छात्राओं को दाखिले के अवसर मिलेंगे.

इस दौरान नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test) का परिणाम भी जारी होगा. इसके बाद मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग लिस्ट जारी होगी. ऐसे में इस बार की नीट काउंसिलिंग में नौ नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सीटें और जुड़ जाएंगी.

संयुक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. बीडी सिंह के मुताबिक राज्य में नौ नए मेडिकल कॉलेजों में 100-100 एमबीबीएस सीटें हैं. वहीं, आगरा और मेरठ के पुराने मेडिकल कॉलेजों में 50 और 22 एमबीबीएस सीटें बढ़ेंगी. निजी मेडिकल कॉलेजों में 150 सीट बढ़ने की उम्मीद है. इसके लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल (national medical council) को आवेदन किया गया.

इसे भी पढ़ेःसीएम योगी का औरैया दौरा आज, मेडिकल कॉलेज का करेंगे शिलान्यास

यूपी में एमबीबीएस की कुल सीटों पर 15 फीसद ऑल इंडिया रैंक से सीटें भरी जातीं हैं. इन सीटों पर देशभर के छात्रों को अवसर मिलता है. इसके अलावा 85 फीसदी सीटों पर स्टेट रैंक से सीट आवंटित की जातीं हैं. ह राज्य के मेधावी छात्र होते हैं.


इन जिलों में खुले नए कॉलेज

प्रदेश में नौ सरकारी कॉलेज इस वर्ष खुल गए हैं. यह कॉलेज एटा, हरदोई, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गाजीपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, जौनपुर व मिर्जापुर में हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


22 सरकारी मेडिकल कॉलेज में 2,928 एमबीबीएस सीटें हैं. सरकारी 9 अन्य मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 900 सीटें बढ़ीं हैं. इसे लेकर कुल 3,828 एमबीबीएस सीटें हो गईं हैं. सराकरी मेडिकल कॉलेजों में 72 सीटें और बढ़ाने के लिए एनएमसी को प्रस्ताव भेजा गया है. इसे लेकर अब कुल 3900 सीटें होंगी.

29 प्राइवेट, एक माइनॉरिटी मेडिकल कॉलेज में 4,159 एमबीबीएस सीटें हैं. इनमें भी सीटों को बढ़ाने की योजना है. एमबीबीएस की 150 सीटों के लिए एनएमसी को प्रस्ताव भेजा गया है. इसे लेकर कुल 4300 एमबीबीएस सीटें हो गईं हैं. एक सरकारी कॉलेज में बीडीएस की 70 और 22 प्राइवेट कॉलेज में बीडीएस की 2200 सीटें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details