लखनऊ : यूपी के मेडिकल एजुकेशन के सेक्टर में बड़ा बदलाव हो रहा है. इस बार के शैक्षणिक सत्र में एक हजार से ज्यादा एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई जाएंगी. यहां नौ नए मेडिकल काॅलेजों के साथ पुराने मेडिकल कॉलेज में भी सीटें बढ़ाने की योजना है. इसमें देशभर के छात्र-छात्राओं को दाखिले के अवसर मिलेंगे.
इस दौरान नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test) का परिणाम भी जारी होगा. इसके बाद मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग लिस्ट जारी होगी. ऐसे में इस बार की नीट काउंसिलिंग में नौ नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सीटें और जुड़ जाएंगी.
संयुक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. बीडी सिंह के मुताबिक राज्य में नौ नए मेडिकल कॉलेजों में 100-100 एमबीबीएस सीटें हैं. वहीं, आगरा और मेरठ के पुराने मेडिकल कॉलेजों में 50 और 22 एमबीबीएस सीटें बढ़ेंगी. निजी मेडिकल कॉलेजों में 150 सीट बढ़ने की उम्मीद है. इसके लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल (national medical council) को आवेदन किया गया.
इसे भी पढ़ेःसीएम योगी का औरैया दौरा आज, मेडिकल कॉलेज का करेंगे शिलान्यास
यूपी में एमबीबीएस की कुल सीटों पर 15 फीसद ऑल इंडिया रैंक से सीटें भरी जातीं हैं. इन सीटों पर देशभर के छात्रों को अवसर मिलता है. इसके अलावा 85 फीसदी सीटों पर स्टेट रैंक से सीट आवंटित की जातीं हैं. ह राज्य के मेधावी छात्र होते हैं.