लखनऊ: विनय तिवारी हत्याकांड में पुलिस को हत्या में प्रयुक्त की गई पिस्टल पर मुख्य आरोपी अंकित रावत के साथ दो अन्य लोगों के फिंगरप्रिंट मिले हैं. पिस्टल पर फिंगरप्रिंट मिलने के बाद यह बात तो तय है कि विनय श्रीवास्तव पर गोली अंकित रावत ने ही चलाई है. फिंगरप्रिंट के निशान मिलने के बाद अंकित के खिलाफ एक मजबूत सबूत तैयार है. साथ ही पिस्टल पर दो और लोगों के फिंगरप्रिंट मिले है. संभावना जताई जा रही है कि ये निशान अजय समेत दो लोगों के हो सकते हैं. हालांकि पुलिस अभी इसकी छानबीन कर रही है.
घटना के बाद पुलिस ने मौके से पिस्तौल बरामद की थी जिसे जांच के लिए फोरेंसिक भेजा गया था. फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद अंकित के फिंगरप्रिंट रिवाल्वर पर मिले हैं वहीं दो अन्य लोगों के भी फिंगरप्रिंट रिवाल्वर पर मिले हैं. हालांकि अभी या पुष्टि नहीं हो पाई है कि या हाथों के निशान किसके हैं.
सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि
पिस्टल पर मुख्य आरोपी अंकित के फिंगरप्रिंट मिलने के बाद पिछले दिनों सामने आए सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि हुई है. इस सीसीटीवी फुटेज में विनय कमरे से बाहर निकलते हुए और किसी बात को लेकर एकदम से वापस जाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अजय कमरे में सो रहा था, इसी दौरान वह उठकर तकिए के नीचे रखी पिस्टल को उठाकर विनय के पीछे जाता है जिसके बाद कमरे में विनय की हत्या कर दी जाती है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पिस्टल पर मिले अंकित के फिंगरप्रिंट के साथ अजय समेत किसी अन्य के भी फिंगरप्रिंट हो सकते हैं. हालांकि पुलिस के जांच के बाद ही इसकी पुष्टि होगी.
शराब और जुएं के बाद फोन पर लंबी बातचीत की कहानी
पुलिस ने अपनी थ्योरी में बताया था कि विनय श्रीवास्तव अपने दोस्तों के साथ मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर पर जुआ खेल रहा था. इसी दौरान विवाद होने पर अंकित ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि विनय श्रीवास्तव के घर वाले आरोप लगा रहे हैं कि विनय दारू नहीं पीता था ना ही जुआ खेलता था. ऐसे में पुलिस की थ्योरी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं इसी बीच एक और हम जानकारी सामने आ रही है. चर्चाएं हैं कि जिस रात विनय श्रीवास्तव की हत्या की गई विनय छत पर किसी से फोन पर लंबी बातचीत कर रहा था तभी वहां पर अंकित पहुंचता है और बातचीत करने का विरोध करता है. टोकाटाकी के बीच विवाद बढ़ जाता है और बात झगड़े तक आ जाती है. इसी बीच विनय जब वहां से जाने लगता है तो अंकित उसे पीछे से टोकता है जिसके बाद वह वापस आता है और अंकित उसकी गोली मारकर हत्या कर देता है.
विनय श्रीवास्तव हत्याकांड में अंकित के अलावा वो दो लोग कौन थे जिनके पिस्टल पर मिले फिंगरप्रिंट - विनय श्रीवास्तव हत्याकांड की ताजी खबर
विनय श्रीवास्तव हत्याकांड में अंकित के अलावा अन्य दो लोगों के पिस्टल पर फिंगरप्रिंट मिले हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है.
etv bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 7, 2023, 12:56 PM IST