लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव ने प्रदेश के सीएम योगी को पत्र लिखकर कैंट विधानसभा में ऑक्सीजन की आपूर्ति की मांग की है. सीएम योगी को लिखे पत्र में अपर्णा यादव ने कहा कि जिस तरह से पूरे देश में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है. प्रदेश में भी व्यापक संक्रमण फैला हुआ है. ऐसे में हमारे विधानसभा क्षेत्र में लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं. हालात बहुत भयावह हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है. लोगों को ऑक्सीजन भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में ऑक्सीजन उपलब्ध कराएं, जिससे लोगों की जान बचाई जा सके.
मुलायम सिंह की बहू ने सीएम योगी को लिखा पत्र, की ये मांग - लखनऊ ताजा खबर
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव ने सीएम योगी को पत्र लिखा है. सीएम योगी को लिखे पत्र में अपर्णा यादव ने कैंट विधानसभा में ऑक्सीजन की आपूर्ति की मांग की है.
अपर्णा यादव ने सीएम योगी को लिखा पत्र
कई पार्षदों ने लिखा पत्र
अपर्णा सिंह बिष्ट ने सीएम योगी को लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए कई पार्षदों ने पत्र लिखा है. सबसे खराब हाल अस्पतालों के हैं. ऐसे में कई पार्षदों के परिजनों की भी मौत हो चुकी है, जिसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री से अनुरोध करना चाहती हो कि कैंट क्षेत्र में ऑक्सीजन उपलब्ध कराएं, जिससे लोगों की जान बचाई जा सके.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में दवाइयों की किल्लत, जनता परेशान
Last Updated : May 7, 2021, 6:31 PM IST