लखनऊ: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजधानी के कई इलाकों में पौधारोपण किया जा रहा है. इसका मुख्य मकसद यह है कि जिस तरह से लगातार पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है, ऐसे में पौधारोपण करके ही हम इससे बच सकते हैं. जिससे आने वाले दिनों में हमें ऑक्सीजन की समस्या का सामना न करना पड़े. इसी को ध्यान में रखते हुए मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव ने बड़ी संख्या में पौधारोपण करके लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं, जिससे आने वाले दिनों में ऑक्सीजन की समस्या का सामना न करना पड़े.
विश्व पर्यावरण दिवस पर अपर्णा यादव की अपील, ऑक्सीजन की समस्या से बचने के लिए लगाएं पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव ने बड़ी संख्या में पौधारोपण किया. उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने की अपील की.
अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि जिस तरह से कोविड-19 का संक्रमण फैला उससे पता चला कि हमारे लिए प्राण वायु कितनी सर्वोपरि है. यदि हम लोग इसे बढ़ाना चाहते हैं तो हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे, जिससे आने वाले दिनों में ऑक्सीजन की कमी का सामना न करना पड़े. अपर्णा यादव ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में अपने नौनिहालों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लोग अधिक से अधिक पौधे लगाएं, जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन की चुनौती से न जूझना पड़े.
सभी लोग समझें जिम्मेदारी
अपर्णा यादव का कहना है कि जिस तरह से लगातार पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है. ऐसे में सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और यही कारण है कि आज बड़ी संख्या में नौनिहालों के हाथों से पौधे रोपित कराए गए. जिससे यह बच्चे पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ सकें. अपर्णा यादव का कहना है कि प्रकृति हमेशा हमें देने का काम करती है. ऐसे में हम लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि हम उसका कुछ हिस्सा पौधों का रोपण करके प्रकृति को वापस करें, जिससे आने वाले दिनों में हमें संकट का सामना न करना पड़े.