लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव जीपीओ स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर अपने बच्चों के साथ पुष्प अर्पित करने पहुंचीं. अपर्णा यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाई है. उनकी प्रेरणा से ही लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए हैं. ये बहुत अच्छा मिशन है.
मुलायम की बहू अपर्णा यादव ने की PM मोदी के स्वच्छता अभियान की तारीफ
यूपी के लखनऊ में सपा संरक्षक मुलायम यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचीं. यहां पहुंचकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की.
अपर्णा ने की पीएम मोदी की तारीफ
अपर्णा यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हमेशा स्वच्छता पर पूरा ध्यान देते थे. सभी को अपने घर और आसपास स्वच्छता जरूर रखनी चाहिए. सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों का अनुसरण करना चाहिए. अपर्णा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी लगातार लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते रहते हैं और उन्होंने राष्ट्रपिता के जन्मदिन के अवसर पर ही इस मिशन की शुरुआत की थी. आपको बता दें कि अपर्णा यादव लगातार सपा में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्रशंसा करती रही हैं, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से टिकट की भी मांग की थी, हालांकि बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.
इसे भी पढ़ें-पीड़िता को मिले न्याय और आरोपी पर दर्ज हो दुष्कर्म का मुकदमा: प्रियंका गांधी
सुबह गांधी प्रतिमा पर सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माल्यार्पण करने पहुंचे. इसके बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी माल्यार्पण करने पहुंचीं और बापू को याद किया.