लखनऊ: भापजा ने लखनऊ के सदर कैंट विधानसभा क्षेत्र से यूपी के वर्तमान कानून मंत्री बृजेश पाठक को प्रत्याशी के तौर पर उतारा है. सभी पार्टी के नेता इस समय चुनाव के मैदान में डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे हैं. ऐसे में भले ही अपर्णा यादव बिष्ट को लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के तौर पर नहीं उतारा गया, लेकिन वह बृजेश पाठक के लिए क्षेत्र में जाकर प्रचार प्रसार कर रही हैं. कैंट के कसाईबाड़ा क्षेत्र में एक बड़ी जनसभा का आयोजन हुआ था. जिसमें हजारों की संख्या में लोग जनसभा में शामिल हुए. ज्यादातर क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोग हैं.
बृजेश पाठक के समर्थन में अपर्णा यादव का प्रचार, बोलीं-10 मार्च को सत्ता में वापसी करेगी BJP सरकार
लखनऊ के सदर कैंट विधानसभा क्षेत्र से योगी सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. पहले इस सीट से अपर्णा यादव बिष्ट के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. ऐसे में भले ही अपर्णा को लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से उम्मीदवार के तौर पर नहीं उतारा गया, लेकिन वह बृजेश पाठक के लिए क्षेत्र में प्रचार प्रसार करती नजर आ रही हैं.
मीडिया से बातचीत करते हुए अपर्णा ने कहा कि 10 मार्च को पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार यूपी में फिर से आ रही है. आज एक बड़ी जनसभा का आयोजन हुआ यहां पर मुस्लिम समुदाय के लोग हमारा पूरा समर्थन कर रहे हैं. यहां से भाजपा को वोट जाएगा और क्षेत्र के विधायक निश्चित तौर पर बृजेश पाठक ही बनेंगे. जनसभा के दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे और कसाईबाड़ा क्षेत्र के लोगों को वोट करने की अपील की. साथ ही इस दौरान प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहें. उन्होंने भी क्षेत्र के लोगों से बढ़चढ़ के वोट करने की अपील की.
इसे भी पढे़ं- अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत खड़ा किया जा रहा हिजाब विवाद: अपर्णा यादव