लखनऊ:विवादित वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर अमेजॉन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित अपना बयान दर्ज कराने मंगलवार को हजरतगंज कोतवाली पहुंचीं. अपर्णा रोहित ने करीब 50 में से सिर्फ 8 सवालों का ही जवाब दिया, जबकि बाकी सवालों का जवाब देने के लिए उन्होंने समय मांगा है. अब उन्हें 8 मार्च को दोबारा बयान देने के लिए बुलाया गया है.
तांडव केस: बयान दर्ज कराने लखनऊ पहुंचीं अपर्णा पुरोहित, पुलिस ने दागे सवाल - luckno news
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज काेतवाली में 'तांडव' वेब सीरीज में विवाद को लेकर एफआईआर दर्ज हुई थी. इस मामले में अमेजॉन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित मंगलवार को अपना बयान दर्ज कराने हजरतगंज कोतवाली पहुंचीं.
![तांडव केस: बयान दर्ज कराने लखनऊ पहुंचीं अपर्णा पुरोहित, पुलिस ने दागे सवाल बयान दर्ज कराने कोतवाली पहुंचीं अपर्णा पुरोहित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10750843-thumbnail-3x2-pppp.jpg)
बता दें कि अमेजॉन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित दोपहर करीब 2:00 बजे हजरतगंज कोतवाली पहुंचीं. यहां उन्होंने तांडव वेब सीरीज को लेकर अपना बयान दर्ज कराया. तकरीबन 5:40 पर वह कोतवाली से बाहर निकलीं. पुलिस के वेब सीरीज में आपत्तिजनक कंटेंट पास किए जाने को लेकर पूछे गए सवालों का अपर्णा ने जवाब दिया. सूत्रों की मानें तो एसआईटी टीम का नेतृत्व कर रहे अतिरिक्त हजरतगंज कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह द्वारा पूछे 50 सवालों में से सिर्फ 8 सवालों का जवाब अपर्णा पुरोहित दे पाईं. उन्होंने बचे हुए बाकी सवालों का जवाब देने के लिए समय मांगा है, जिस पर अब उन्हें 8 मार्च की तारीख दी गई है.
जानकारी के अनुसार, 17 जनवरी को दर्ज मुकदमे में अपर्णा पुरोहित का पहला नाम है. अपर्णा पुरोहित ने अमेजॉन इंडिया के लीगल एडवाइजर के द्वारा मुंबई हाईकोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच और सुप्रीम कोर्ट तक मुकदमा खारिज कराने की अर्जी लगाई, लेकिन अर्जी सभी जगह खारिज कर दी गई. अमेजॉन इंडिया के द्वारा बीते सोमवार को हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में मुकदमा खारिज किए जाने की अर्जी लगाई गई थी, जिसमें सिंगल बेंच में सुनवाई करते हुए जस्टिस दिनेश कुमार सिंह ने अपर्णा पुरोहित को मंगलवार दोपहर तक अपने बयान दर्ज कराने के आदेश दिए थे.