लखनऊ:यूपीपीसीएल घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा घोटाले से जुड़े कई खुलासे जल्द कर सकती है. गुरुवार को आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने तात्कालिक एमडी एपी मिश्रा के राजधानी स्थित घर पहुंची थी, जहां से उसने तमाम दस्तावेज जब्त किए हैं.
एपी मिश्रा की पर्सनल डायरी भी EOW की टीम ने जब्त की है. टीम को उम्मीद है कि उन्हें एपी मिश्रा की पर्सनल डायरी से UPPCL घोटाले से जुड़े कई अहम सुराग मिल सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार जहां EOW की टीम एपी मिश्रा की निजी डायरी की पड़ताल कर रही है तो वहीं आवश्यकता पड़ने पर वह एपी मिश्रा के मोबाइल फोन व लैपटॉप को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भी भेज सकती है.
कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों की भविष्य निधि के पैसे को डीएचएफएल में मानकों के विपरीत निवेश किया गया था जो कि अब डूबता हुआ प्रतीत हो रहा है. इससे लगभग 45 हजार कर्मचारी प्रभावित हैं, जिसको लेकर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया था. मामले के खुलासे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की है. जब तक सीबीआई इस मामले में जांच नहीं शुरु करती, तब तक इस पूरे मामले की जांच उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा कर रही है.
एपी मिश्रा सहित तीन गिरफ्तार
आर्थिक अपराध शाखा ने अब तक कार्रवाई करते हुए तात्कालिक एमडी एपी मिश्रा व तात्कालिक निदेशक वित्त सुधांशु द्विवेदी सहित एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पिछले दिनों आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने सभी आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की, जिसमें घोटाले से जुड़ी कई अहम बातें निकलकर सामने आई हैं.