लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने एक बार फिर दोहराया कि यादव परिवार से जो भी नाराज हैं, उनका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है. वे भाजपा में आ सकते हैं. बस उनको भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवादी विचारधारा पर अमल करना होगा.
भाजपा यह भी देखेगी कि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड न हो. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने यह बातें उस प्रेसवार्ता में कहीं. कहा कि कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया है. बताया कि कल्याण सिंह ने जब भारतीय जनता पार्टी छोड़ी थी तो उन्होंने राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी बनाई थी. उनकी मृत्यु के बाद आज उस दल ने भी भाजपा में अपना विलय कर लिया.
इन पार्टियों ने दिया समर्थन और किया विलय
भारतीय जनक्रांति पार्टी कल्याण सिंह का शुक्रवार को भाजपा में विलय हो गया. इसके अलावा राष्ट्रीय समतावादी पार्टी का भी भाजपा में विलय हो गया जो निषाद समाज को संगठित करेगी. किसान शक्ति जनतांत्रिक पार्टी और मानवतावादी समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रघुराम प्रजापति ने भाजपा को समर्थन देने की बात कही है.