लखनऊःसमाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने रविवार को बयान जारी कर प्रदेश की खराब हो रही स्वास्थ्य व्यवस्था पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आम जनता को आत्मनिर्भर बनाने का दावा करने वाली भाजपा सरकार यदि अस्पतालों को आत्मनिर्मभर बना देती तो आज यह हालात नहीं होती. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के अस्पतालों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था कर देती तो कोरोना काल में इतनी संख्या में मौतें न होतीं.
भाजपा सरकार अस्पतालों को आत्मनिर्भर बना देती तो स्थिति भयावह नहीं होतीः अनुराग - Hospital is not self-sufficient in up
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार यदि सभी अस्पतालों को आत्मनिर्भर बना देती तो इतनी संख्या में लोगों की मौत नहीं होती.
यह भी पढ़ें-अस्पतालों पर पैसा खर्च करती सरकार तो स्थिति भयावह न होती: सपा प्रवक्ता
मार्केटिंग इवेंट वाली पार्टी है भाजपा
अनुराग भदौरिया ने कहा कि भाजपा मार्केटिंग और इवेंट करने वाली पार्टी है. यह बोलती तो है पर अमल नहीं करती है. यदि भाजपा अपने स्लोगन 'आत्मनिर्मभर' को हकीकत में बदल देती तो बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाई जा सकती थी. प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि राजधानी में बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर न मिलने के कारण लगातार मरीज दम तोड़ रहे हैं. सरकार ने यदि 1 वर्ष में अस्पतालों को आत्मनिर्भर बनाया होता तो इसका खामियाजा प्रदेश की जनता को अपनी जान गवां कर न चुकाना पड़ता.