लखनऊः ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि भाजपा सरकार तानाशाही कर रही है. यह सरकार दोहरा चरित्र अपना रही है. अपने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों, सांसदों पर दर्ज गंभीर मुकदमों को वापस कर रही है. जिस व्यक्ति के कारण अखिलेश यादव पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. उस व्यक्ति पर पहले से ही मुकदमा दर्ज हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह सरकार दोहरा चरित्र अपना रही है.
भाजपा को सता रहा है डर
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव का डर अभी से ही सताने लगा है. यही कारण है कि यह सरकार मुकदमे की राजनीति कर रही है. यूपी सरकार अपने आपको फेल मान चुकी है. 2022 में सरकार नहीं आने वाली है. विपक्ष को लगातार दबाने की कोशिश कर रही है. इस सरकार ने मानसिक रूप से अपनी हार मान ली है.
इसे भी पढ़ें-मुरादाबादः अखिलेश यादव सहित 20 लोगों पर FIR दर्ज