उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनडीए गठबंधन में अपना दल को मिलने वाली सीटों से सस्पेंस खत्म, अनुप्रिया पटेल होंगी मिर्जापुर से प्रत्याशी - मिर्जापुर

अपना दल को एनडीए गठबंधन में मिलने वाली सीटों से सस्पेंस खत्म हो गया है. अमित शाह ने ट्वीट करते हुए अपना दल की सीटों का एलान किया है. अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर की सीट से चुनाव लड़ेंगी.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा की है.

By

Published : Mar 15, 2019, 6:09 PM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन दल के पहले प्रत्याशी के नाम का एलान हो गया है. खुद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस नाम का एलान किया है. बीजेपी ने सहयोगी अपना दल की नेता व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को मिर्जापुर से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने खुद ट्वीट करके अनुप्रिया पटेल को मिर्जापुर से प्रत्याशी बनाए जाने की जानकारी साझा की.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से आज दिल्ली में अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यूपी लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा की उपस्थिति में मुलाकात की. अमित शाह ने ट्वीट करके अनुप्रिया पटेल को मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने की औपचारिक जानकारी भी साझा की, इसके साथ ही उन्होंने अनुप्रिया पटेल के साथ फोटो भी शेयर की.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प के साथ भाजपा अपना दल गठबंधन उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव साथ साथ लड़ेगा. अपना दल प्रदेश की 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जिसमें श्रीमती अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी और दूसरी सीट पर दोनों दलों के नेता बैठकर चर्चा करेंगे.'

अपना दल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था. अपना दल के पास दो ही सीट है. पिछली बार भी अपना दल के खाते में बीजेपी ने दो सीटें दी थीं, जिनमें से एक अनुप्रिया पटेल की मिर्जापुर शामिल थी. दूसरी प्रतापगढ़ शामिल थी. इस बार भी बीजेपी ने अपना दल को दो ही सीटें देने का फैसला किया है, जबकि दूसरी सीट के बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं किया जा सका है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा की है.

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दूसरे सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के खाते में भी एक से 2 सीटें जा सकती हैं, जिनकी औपचारिक घोषणा होना अभी बाकी है. यूपी बीजेपी मुख्यालय में भी आज देर शाम एक महत्वपूर्ण चुनाव समिति और कोर ग्रुप की बैठक होनी है, जिस पर भी तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details