उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनुप्रिया पटेल ने अखिलेश यादव पर कसे तंज, कहा- जिनको प्यारे हैं जिन्ना उनको पढ़ना चाहिए इतिहास - मोहम्मद अली जिन्ना

केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री और अपना दल की संयोजक अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को कहा कि जो लोग मोहम्मद अली जिन्ना को भारत का स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मानते हैं और उनकी बराबरी सरदार पटेल से करते हैं. उनको एक बार फिर से इतिहास पढ़ने की जरूरत है.

अनुप्रिया पटेल ने अखिलेश यादव पर कसे तंज
अनुप्रिया पटेल ने अखिलेश यादव पर कसे तंज

By

Published : Nov 15, 2021, 4:44 PM IST

लखनऊः केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने एसपी सुप्रिमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग जिन्ना की तुलना सरदार पटेल से करते हैं. उन्हें दोबारा इतिहास पढ़ने की जरूरत है. उन्होंने अखिलेश का नाम लिए बिना ये टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस देश में क्रांतिवीर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बराबरी इस तरह से की जाती है. मगर हमारी सरकार सेनानियों को पूरा सम्मान दे रही है. जिनके नाम अबतक सामने नहीं आए हैं. उनके नामों को सामने लाया जा रहा है.

अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में ये बाते कहीं. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में अब तक अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम सामने तक नहीं आए हैं. इतिहास में उनको जगह तक नहीं दी गई है. इसलिए हमारी सरकार ऐसे सभी सेनानियों का नाम आगे ला रही है. उनको इतिहास में जगह दिलाई जा रही है. उनका सम्मान किया जा रहा है, मगर कुछ लोग जिस तरह से मोहम्मद अली जिन्ना को सरदार पटेल के सामने खड़ा कर रहे हैं. उनको इतिहास फिर से पढ़ने की जरूरत है. सरदार पटेल भारत के लौह पुरुष थे. उन्होंने सैकड़ों रियासतों को एक-एक कर वर्तमान भारत की संरचना की और उनको देश का बंटवारा करने वाले जिन्ना के बराबर लाकर खड़े करने वाले जरूर एक बार फिर से इतिहास पढ़ लें. 2022 विधानसभा चुनाव में अपना दल बीजेपी के साथ गठबंधन में किनती सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता है, इस सवाल के जवाब में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारा भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन है, जो कि बहुत अच्छी स्थिति में है. समय आने पर सीटों के बटवारे पर बात होगी और उसकी पूरी जानकारी मीडिया में सार्वजनिक की जाएगी.

अनुप्रिया पटेल ने अखिलेश यादव पर कसे तंज

इसे भी पढ़ें- बोले अखिलेश, कार्यकर्ता साइकिल चलाकर करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद की ओर से उत्तर प्रदेश के चुनाव में 70 विधानसभा सीटों तक की मांग की जा रही है. इस पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि निषाद पार्टी एक स्वतंत्र राजनीतिक दल है उनका भी हमारे साथ गठबंधन है. वो अपनी बात रख सकते हैं. लेकिन सीटों के बंटवारे का फैसला जब होगा, तभी इसकी बात की जाएगी और वही औपचारिक मानी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- UP के साथ ही अब बिहार के लिए भी लाइफ लाइन बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, ये है रूट मैप

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details