लखनऊः केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने एसपी सुप्रिमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग जिन्ना की तुलना सरदार पटेल से करते हैं. उन्हें दोबारा इतिहास पढ़ने की जरूरत है. उन्होंने अखिलेश का नाम लिए बिना ये टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस देश में क्रांतिवीर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बराबरी इस तरह से की जाती है. मगर हमारी सरकार सेनानियों को पूरा सम्मान दे रही है. जिनके नाम अबतक सामने नहीं आए हैं. उनके नामों को सामने लाया जा रहा है.
अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में ये बाते कहीं. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में अब तक अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम सामने तक नहीं आए हैं. इतिहास में उनको जगह तक नहीं दी गई है. इसलिए हमारी सरकार ऐसे सभी सेनानियों का नाम आगे ला रही है. उनको इतिहास में जगह दिलाई जा रही है. उनका सम्मान किया जा रहा है, मगर कुछ लोग जिस तरह से मोहम्मद अली जिन्ना को सरदार पटेल के सामने खड़ा कर रहे हैं. उनको इतिहास फिर से पढ़ने की जरूरत है. सरदार पटेल भारत के लौह पुरुष थे. उन्होंने सैकड़ों रियासतों को एक-एक कर वर्तमान भारत की संरचना की और उनको देश का बंटवारा करने वाले जिन्ना के बराबर लाकर खड़े करने वाले जरूर एक बार फिर से इतिहास पढ़ लें. 2022 विधानसभा चुनाव में अपना दल बीजेपी के साथ गठबंधन में किनती सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता है, इस सवाल के जवाब में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारा भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन है, जो कि बहुत अच्छी स्थिति में है. समय आने पर सीटों के बटवारे पर बात होगी और उसकी पूरी जानकारी मीडिया में सार्वजनिक की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बोले अखिलेश, कार्यकर्ता साइकिल चलाकर करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन