उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचीं अनुप्रिया पटेल, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत - मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल का लखनऊ दौरा

केंन्द्रीय मंत्री व मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल मंगलवार को लखनऊ पहुंची. लखनऊ पहुंचने पर अपना दल के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

केंन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचीं अनुप्रिया पटेल
केंन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचीं अनुप्रिया पटेल

By

Published : Aug 17, 2021, 7:56 PM IST

लखनऊ : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ का दौरा किया. अनुप्रिया पटेल शाम को लगभग 4.30 बजे राजधानी के एयरपोर्ट पर पहुंची. इस दौरान अपना दल एस पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने अनुप्रिया पटेल का ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर तमाम महिलाएं व पुरुष ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरकते नजर आए.

मंत्री अनुप्रिया पटेल के स्वागत को लेकर आज सुबह से ही अपना दल पार्टी के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर डटे रहे. लखनऊ पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने अनुप्रिया पटेल का फूल मालाओं नारों के साथ स्वागत किया. इस मौके पर अपना दल के कई विधायक व मंत्री मौजूद रहे. बता दें, अभी हाल ही में अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है. वर्तमान में अनुप्रिया पटेल केंन्द्रीय मंत्री व मिर्जापुर से सांसद हैं. केंद्रिय मंत्री बनने के बाद अनुप्रिया पटेल का यह पहला लखनऊ दौरा है.

मंत्री अनुप्रिया पटेल का लखनऊ एयरपोर्ट से निकलकर ट्रांसपोर्ट नगर, अवध चौराहा, इको गार्डन होते हुए कैसरबाग स्थित गांधी सभागार में जाने का प्रोग्राम था. मिली जानकारी के अनुसार, अनुप्रिया पटेल आज 2.00 बजे लखनऊ पहुंच गईं थी. मौसम खराब होने के कारण फ्लाइट डायवर्ट कर दी गई थी, जिसके कारण अनुप्रिया पटेल शाम 4.30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची.

केंन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के स्वागत के लिए पार्टी के हजारों कार्यकर्ता सुबह से ही एयरपोर्ट के बाहर जमा रहे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क के दोनों साइड में वाहन खड़े कर दिए. जिसके कारण कुछ समय के लिए लखनऊ कानपुर रोड पर जाम लग गया.

इसे पढ़ें- Afghan-Taliban Crisis : पीएम ने बुलाई CCS की बैठक, शाह-राजनाथ और डोभाल मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details