लखनऊ : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ का दौरा किया. अनुप्रिया पटेल शाम को लगभग 4.30 बजे राजधानी के एयरपोर्ट पर पहुंची. इस दौरान अपना दल एस पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने अनुप्रिया पटेल का ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर तमाम महिलाएं व पुरुष ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरकते नजर आए.
मंत्री अनुप्रिया पटेल के स्वागत को लेकर आज सुबह से ही अपना दल पार्टी के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर डटे रहे. लखनऊ पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने अनुप्रिया पटेल का फूल मालाओं नारों के साथ स्वागत किया. इस मौके पर अपना दल के कई विधायक व मंत्री मौजूद रहे. बता दें, अभी हाल ही में अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है. वर्तमान में अनुप्रिया पटेल केंन्द्रीय मंत्री व मिर्जापुर से सांसद हैं. केंद्रिय मंत्री बनने के बाद अनुप्रिया पटेल का यह पहला लखनऊ दौरा है.