लखनऊ. राजधानी में शुक्रवार को अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अधिवेशन में अनुप्रिया पटेल दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन ली गई हैं. चुनाव प्रक्रिया में सिर्फ अनुप्रिया पटेल ने ही नामांकन किया था, जिन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया. अनुप्रिया ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करते हुए कहा कि डॉ. सोनेलाल के सपनों को पूरा करने के लिये मैं हर पीड़ा सह रही हूं, वो इसलिये क्यों कि हमारे कार्यकर्ता हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी बढ़ रही है इसलिये विरोधी अब कार्यकर्ताओं का फायदा उठाएंगे इसलिए सतर्क रहें.
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं अनुप्रिया पटेल - national convention
13:50 November 04
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एक बार पुनः आप सभी ने मुझे अध्यक्ष चुना है, इसके लिये सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद. उन्होंने कहा कि एक बड़ी जिम्मेदारी आप ने हमें दी है. हर क्षण मेरी कोशिश रहती है कि आपके विश्वास पर खड़ी रहूं. आप सभी ने हर क्षण मेरा साथ दिया है. मैं निरंतर आपके लिए काम करूंगी. अनुप्रिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि डाॅ. सोनेलाल को खोने का दुःख मैने आप सभी के आंखो में देखा था. आप सभी ने उस समय पार्टी का मुझे महासचिव चुना था, जब मुझे पार्टी का कोई अनुभव नहीं था. जिस कार्य क्षेत्र में मैंने कदम रखा था, उसका कोई ज्ञान नहीं था. तब मैंने संकल्प लिया था कि शेर बाप की बेटी कभी पीछे नहीं हट सकती.
पार्टी की अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने अपना दल (एस) से 2012 में वाराणसी के रोहनिया सीट से अपना चुनाव लड़कर जीता, लेकिन तब लोग सोच रहे थे कि एक सीट से क्या होगा. 2014 में एक बार पार्टी ने देश की संसद में दो साथियों के साथ पहुंचाया. उसके बाद पार्टी में अपनों से ही विरोध शुरू हुआ और इस पीड़ा को मैं सह रही थी, लेकिन डाॅ. सोनेलाल के सपनों को पूरा करना है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ चुनाव में अपना दल का स्ट्राइक रेट तमाम पार्टियों से बेहतर रहा है, इससे कई लोगों के पेट में दर्द जरूर हो रहा होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सतर्क करते हुए कहा कि आप के कंधों का इस्तेमाल किया जाएगा, इससे सावधान रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द, खतौली सीट जल्द होगी रिक्त