लखनऊ: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 33वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अनुप्रिया ने चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए केंद्र सरकार से उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आजाद भारत में सच्चे मायने में किसानों के दु:ख-दर्द को किसी ने समझा तो वो थे हम सबके पथ प्रदर्शक चौधरी चरण सिंह.
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जीवन के अंतिम क्षण तक किसानों के हक के लिए संघर्ष करते रहे. उन्होंने वास्तव में कृषि से संबंधित समस्याओं को समझा और किसानों को उनका हक दिलाया. किसानों के मान-सम्मान के लिए चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए. इससे देश के किसान खुद को गौर्वान्वित महसूस करेंगे.