उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनुप्रिया पटेल ने की पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग - चौधरी चरण सिंह पुण्यतिथि 2020

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 33वीं पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की.

etv bharat
अनुप्रिया पटेल ने चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि.

By

Published : May 29, 2020, 9:34 PM IST

लखनऊ: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 33वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अनुप्रिया ने चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए केंद्र सरकार से उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आजाद भारत में सच्चे मायने में किसानों के दु:ख-दर्द को किसी ने समझा तो वो थे हम सबके पथ प्रदर्शक चौधरी चरण सिंह.

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जीवन के अंतिम क्षण तक किसानों के हक के लिए संघर्ष करते रहे. उन्होंने वास्तव में कृषि से संबंधित समस्याओं को समझा और किसानों को उनका हक दिलाया. किसानों के मान-सम्मान के लिए चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए. इससे देश के किसान खुद को गौर्वान्वित महसूस करेंगे.

वहीं अपना दल (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा कि ‘चौधरी चरण सिंह जीवन भर किसान और ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए चिंतित रहे. उन्होंने किसानों को उनका अधिकार दिलाया. उनके बताए रास्ते पर ही चलकर सही मायने में गांव का विकास हो सकता है.’

इस मौके पर पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और एमएलसी आशीष पटेल और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जमुना प्रसाद सरोज ने भी चौधरी चरण सिंह को याद किया और उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details