लखनऊ: योगी सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला किया है. प्रदेश में जिन दुर्बल आय वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Yojana) का लाभ नहीं मिल रहा था. अब उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (Mukhyamantri Jan Arogya Yojana) से जोड़ने का फैसला किया है. इस योजना से पहले श्रमिकों को जोड़ा गया. जिससे 40 लाख 78 हजार 721 अन्त्योदय कार्ड धारकों को यह लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने योजना के तहत करीब 292 करोड़ जारी होने का दावा किया है.
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने (Health Minister Jai Pratap Singh) कहा कि यूपी में 1.18 करोड़ परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान योजना ) से जुड़े हैं. इन परिवारों में करीब छह करोड़ सदस्य हैं. योजना के तहत सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त है. लेकिन बड़ी तादाद में शामिल परिवार के सदस्य अभी योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 जलाई से अभियान चलाकर लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड (Golden Card) मुहैया कराने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी कुल 1 करोड़ 42 लाख गोल्डेन कार्ड बने हैं.
काम की खबरः मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ेंगे अंत्योदय कार्डधारक, मिलेगा मुफ्त इलाज - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
यूपी में जिन दुर्बल आय वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Yojana) का लाभ नहीं मिल रहा था. अब उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (Mukhyamantri Jan Arogya Yojana) से जोड़ने का फैसला किया है. जिससे 40 लाख 78 हजार 721 अन्त्योदय कार्ड धारकों कोलाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-विदेशों में रह रहे एनआरआई यूपी में लगाएंगे उद्योग, मदद को तैयार योगी सरकार
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी तक मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से 10 लाख परिवार जुड़े थे. अब अंत्योदय कार्ड धारकों भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए 292.43 करोड़ रुपये बजट अलॉट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य में 40 लाख 78 हजार 721 अन्त्योदय कार्ड धारक हैं. ऐसे में योजना से 50 लाख से अधिक परिवार को लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत लोग 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में करा सकेंगें. कार्ड धारक को इलाज मुहैया न कराने वाले अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई होगी.