लखनऊ: राज्य सरकार ने एंटीजन और ट्रू नेट टेस्ट की भी दरें निर्धारित कर दी हैं. एंटीजन टेस्ट के लिए अब निजी अस्पतालों में मरीजों को ढाई सौ रुपये देने पड़ेंगे. निजी प्रयोगशालाओं के लिए राज्य सरकार ने आरटी-पीसीआर जांच की दर पहले ही 600-1600 रुपये निर्धारित की है.
ट्रू-नेट के लिए लगेंगे 1250 रुपये
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को कोरोना टेस्ट के लिए निर्धारित दर के संबंध में निर्देश जारी किया. इसके मुताबिक, निजी अस्पतालों में ट्रू-नेट जांच की दर 1250 रुपये निर्धारित की गई है. घर से सैंपल कलेक्शन के लिए 200 रुपये अतिरिक्त अदा करने होंगे. निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं में कोरोना की जांच के लिए नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं.
एंटीजन पॉजिटिव हुए तो नहीं होगी RT-PCR जांच
जारी निर्देश में कहा गया कि यदि एंटीजन जांच में किसी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो किसी भी दशा में उसका RT-PCR जांच नहीं कराया जाएगा. उसे धनात्मक रोगी मानकर इलाज शुरू किया जाएगा. साथ ही संबंधित प्रयोगशाला को मरीज के एंटीजन जांच की रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध करानी होगी.