लखनऊ: राजधानी के रुचि खंड निवासी प्रताप चंद्र ने आशियाना थाने में शिकायत की है कि COVISHIELD VACCINE से एंटीबॉडी नहीं बन रहा है. उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला, ड्रग कंट्रोल डायरेक्टर, स्वास्थ्य संयुक्त सचिव लव भार्गव, ICMR डायरेक्टर बलराम भार्गव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डायरेक्टर अपर्णा उपाध्याय और WHO के डायरेक्टर विरुद्ध आशियाना एसएचओ पुरुषोत्तम गुप्ता को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की है. प्रताप चंद्र का आरोप है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर जान से मारने का षड्यंत्र रचा. थानाध्यक्ष के कहने पर एसीपी कैंट रश्मि सिंह को भी मामले से अवगत कराकर शिकायती पत्र सौंप दिया है.
प्रताप चंद का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के बाद स्वास्थ्य खराब हो गया और आईसीएमआर तथा स्वास्थ्य मंत्रालय की 21 मई 2021 को प्रेस वार्ता दूरदर्शन पर देखा और मीडिया में पढ़ा कि आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने फिर से स्पष्ट कहा है कि "with the very first dose of covishied vaccine,good levels"of anybodies are produced in the body,but with covaxin adequate immune response is triggered only after the second dose यानी covisheild vaccine की पहली डोज के बाद अच्छे लेवेल की एंटीबॉडी बनती है, जिसकी वजह से मैंने 25 मई 2021 को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लैब Thyrocare से अपना कोविड Antibody GT टेस्ट कराया. इसमें मालूम हुआ कि covisheild vaccine जो एंटीबॉडी बनाने के लिए लगाई गई थी, उससे एंटीबॉडी बनी या नहीं? लेकिन 27 मई 2021 को रिपोर्ट निगेटिव आई. यानी जिस एंटीबॉडी को बनाने के लिए वैक्सीन लगाई गई थी, वह नहीं बनी, बल्कि प्लेटलेट्स भी तीन लाख से घटकर डेढ़ लाख हो गईं, जो न सिर्फ मेरे साथ धोखा हुआ, बल्कि जान का बड़ा जोखिम बन गया.
पढ़ें:कोरोना कर्फ्यू को लेकर बड़ा फैसला, 55 ज़िलों में मिली छूट
यह धोखाधड़ी और हत्या के प्रयास का विषय
प्रताप चंद का आरोप है कि आईसीएमआर स्वास्थ्य विभाग ने बताया था कि इस एंटीबॉडी वैक्सीन लगाने से एंटीबॉडी डेवलप होगी, यानी पॉजीटिव होगा. भले कम या ज्यादा हो सकता है, जोकि कोरोना से बचने का सुरक्षा कवच होगा. लेकिन, मेरे केस में तो रिपोर्ट निगेटिव यानी एंटीबॉडी बनी ही नहीं, बल्कि सामान्य प्लेटलेट भी आधे से भी कम रह गई है, जिससे संक्रमण का खतरा ज्यादा हो गया. इससे मेरी किसी भी समय मृत्यु हो सकती है. यह सरासर मेरे साथ धोखाधड़ी और मैं इसे अपनी हत्या के प्रयास का विषय मानता हूं.
जिन कंपनियों पर आरोप