लखनऊ : रोडवेज बसों से होने वाली दुर्घटनाओं से चिंतित परिवहन निगम ने अब एक बड़ा फैसला कर लिया है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए जहां बसों में कैमरे और पैनिक बटन लगेंगे, वहीं एक ऐसी खास डिवाइस (Anti slip device installed in roadways buses) लगाए जाने की तैयारी है जो यात्रियों की जान बचाने में मददगार साबित होगी. दरअसल, यह डिवाइस होगी एंटी स्लीप डिवाइस. एंटी स्लीप डिवाइस का काम होगा बस के ड्राइवर को जगाते रहना. जैसे ही ड्राइवर की स्टीयरिंग पर हरकत इस डिवाइस को नहीं लगेगी वैसे ही ये एक्टिव हो जाएगी. बीप बजाना शुरू कर देगी, जिससे ड्राइवर सोने की मुद्रा में नहीं जा पाएगा और अलर्ट होकर बस संचालित करेगा. इससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाएगी.
रोडवेज के अधिकारी बताते हैं कि सर्दी के मौसम में कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं में इजाफा होता है. लिहाजा, अब यह फैसला लिया गया है कि बसों में एंटी स्लीप डिवाइस लगाई जाए. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि सभी बसों में यह डिवाइस लगाई जाए. पहले कुल पांच बसों में एंटी स्लीप डिवाइस लगाई जाएगी. ट्रायल सफल होते हुए रोडवेज की नौ हजार से ज्यादा बसों में यह डिवाइस लगा दी जाएगी. इससे सर्दी के मौसम में हादसों की संख्या में कमी आएगी. दुर्घटनाएं कम होंगी तो लोगों का सफर सुरक्षित होगा. रोडवेज की छवि जनता की नजर में और बेहतर हो सकेगी.
इस तरह काम करेगी डिवाइस :रोडवेज बसों में ड्राइवर की स्टीयरिंग के पास ही यह डिवाइस लगाई जाएगी. सेंसर बेस्ड इस डिवाइस में ड्राइवर की एक्टिविटीज पर पूरी नजर होगी. स्टीयरिंग पर अगर ड्राइवर की हरकत पांच से 10 सेकंड तक नहीं होगी तो ऑटोमेटिक यह डिवाइस एक्टिव होगी और बीप बजाना शुरू कर देगी. इससे ड्राइवर अलर्ट हो जाएगा. अगर ज्यादा देर तक फिर भी स्टीयरिंग पर ड्राइवर की कोई गतिविधि नहीं होती है तो तेजी से अलार्म बजना शुरू हो जाएगा, जिससे चालक नींद से जाग जाएगा और हादसा होने से बच जाएगा.