लखनऊ :राजधानी में मौसम बदलने के कारण जगह-जगह मच्छर पनपने लगे हैं. वहीं कई तरह के संचारी रोग भी उत्पन्न होने लगे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी केपी त्रिपाठी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मनकामेश्वर वार्ड में भ्रमण किया गया. इस दौरान टीम से तत्काल एंटी लार्वा का भी छिड़काव कराया. वहीं इस दौरान आज मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश के बाद डॉ के.पी. त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, योगेश रघुवंशी जिला स्वास्थ्य शिक्षा और सूचना अधिकारी, नगर मलेरिया इकाई के मलेरिया निरीक्षक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
संचारी रोगों की रोकथाम के लिए किया गया एंटी लार्वा का छिड़काव - संचारी रोग
लखनऊ में संचारी रोगों की रोकथाम और कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मनकामेश्वर वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम से तत्काल एंटी लार्वा का भी छिड़काव कराया.
दरअसल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मनकामेश्वर वार्ड लखनऊ का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान क्षेत्र में खाली स्थानों पर जल भराव की स्थिति पायी गयी. इसमें तत्काल एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया. क्षेत्रवासियों के घर-घर भ्रमण के दौरान गमलें, कूलर, टायर आदि का सघन निरीक्षण किया. साथ ही यहां भी एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया. इस अवसर पर क्षेत्रीय सभासद प्रतिनिधि रंजीत भी उपस्थित थे.
निरिक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 1765 घरों तथा विभिन्न स्थानों पर मच्छर जनक स्थितियों का जायजा लिया. साथ ही कोविड-19 और संचारी रोग से रोकथाम एवं बचाव के लिए स्वास्थ शिक्षा प्रदान की गई.