उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एंटी भू-माफिया अभियान,  97 लाख की सरकारी जमीन से हटाया गया अवैध कब्जा - Anti land mafia in Lucknow

राजधानी लखनऊ में एंटी भू माफिया स्क्वाड अभियान (Anti Land Mafia Squad Campaign) के तहत 97 लाख की सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया. डीएम के निर्देश पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 10:48 PM IST

लखनऊ:सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ लखनऊ जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार के निर्देशों के तहत रविवार को राजधानी लखनऊ के विभिन्न तहसीलों पर अभियान चलाकर कब्जा की गई सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया है.

राजधानी लखनऊ में एंटी भू माफिया स्क्वाड अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही हैं.लखनऊ डीएम सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि जिले में में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते आज तहसील सरोजनीनगर, तहसील मोहनलालगंज और तहसील बीकेटी में कार्रवाई की गई. तहसीलों की सरकारी जमीन जो दस्तावेजों में सरकारी जमीन जैसे नवीन परती, बंजर, ऊसर, चारागाह, तालाब दर्ज है से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. अभियान में एसजीएम मोहनलालगंज, एसडीएम सरोजनीनगर, एसजीएम बीकेटी और राजस्व विभाग टीम ने कार्रवाई की.

इसे भी पढ़े-भू-माफिया के चंगुल से करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन को कराया गया मुक्त

जिला प्रशासन के अभियान में तहसील सरोजनीनगर के बेंती गांव में तालाब के रूप में दर्ज जमीन रकबा 0.196 हेक्टियर और बाजार कीमत 23 लाख, इसपर अवैध कब्जा था. जिसे आज टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को हटाया गया है. इसके साथ ही तहसील मोहनलालगंज के धर्मावत खेड़ा गांव में नवीन परती की भूमि रकबा 0.119 हेक्टियर और बाजार मूल्य 9 लाख, भूमि पर किये गए अस्थाई कब्जे को हटाने की कार्रवाई की गई.

तहसील बीकेटी के गतिवारीपुर गांव की राज्य सरकार की भूमि कुल रकबा 0.228 हेक्टियर, कीमत 65 लाख पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की गई. राजस्व टीम द्वारा कुल 0.543 हेक्टेयर जमीन पर किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. जिसके चलते कुल 97 लाख रुपये की सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया.

यह भी पढे़-सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर सख्त विकास प्राधिकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details