उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद बैंक से करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के खिलाफ FIR दर्ज

रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन विक्रम कोठारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब सीबीआई की एंटी करप्शन विंग ने उनके खिलाफ एक और मामले में FIR दर्ज की है. विक्रम कोठारी पर इलाहाबाद बैंक से करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप है.

ETV BHARAT
रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के खिलाफ FIR दर्ज

By

Published : Feb 28, 2020, 12:07 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 1:36 PM IST

लखनऊ:सीबीआई की एंटी करप्शन विंग ने रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी, बेटे राहुल कोठारी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह एफआईआर इलाहाबाद बैंक को लगभग 38 करोड़ के कथित धोखाधड़ी के मामले में दर्ज की गयी है. विक्रम कोठारी पर इससे पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के खिलाफ FIR दर्ज

सीबीआई द्वारा दर्ज की गई FIR में रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी उनके बेटे राहुल समेत लोक सेवक और प्राइवेट सेक्टर से जुड़े हुए कई अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.

हजरतगंज स्थित इलाहाबाद बैंक के डीजीएम ने सीबीआई से लिखित शिकायत की थी. लिखित शिकायत में बताया गया था कि विक्रम कोठारी ने अपने बेटे व अन्य लोगों से एक साथ मिलकर बैंक का लगभग 38 करोड़ रुपये हड़प लिया है और तमाम नोटिस जारी करने के बावजूद भी बैंक को भुगतान नहीं किया जा रहा.

शिकायत में यह भी बताया गया है कि फर्जी बिक्री दिखाकर बैंक से लगभग 38 करोड़ रुपये का लोन लिया गया था. बैंक से फर्जी तरीके से लोन लेने व भुगतान न करने का मामला बैंक के फॉरेंसिक ऑडिट में उजागर हुआ था. विक्रम कोठारी पर या कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी 3600 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में विक्रम कोठारी पर एक मामला सीबीआई ने दर्ज किया था, जिसकी जांच चल रही है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details