लखनऊ: एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने सदर तहसील लखनऊ में नियुक्त लेखपाल आनंद श्रीवास्तव को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. तलाशी में लेखपाल के पास से अलग-अलग लिफाफे में कुल करीब एक लाख 45 हजार रुपये भी मिले हैं.
लेखपाल को घूस लेने के लिए टीम ने चिनहट इलाके के एल्डिको तिराहे पर बुलाया था. एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल के खिलाफ चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया. लेखपाल की गिरफ्तारी से राजस्वकर्मियों में खलबली मच गई है.
चिनहट इंस्पेक्टर के मुताबिक, सुल्तानपुर निवासी सबीउल्ला ने चिनहट के मल्हौर में जमीन खरीदी थी. उसके दाखिल खारिज के लिए पीड़ित ने सदर तहसील में आवेदन किया था. इसी पर रिपोर्ट लगाने के लिए पीड़ित सबीउल्ला से आरोपी लेखपाल आनंद श्रीवास्तव ने 10 हजार रुपये की घूस मांगी थी. इस बात की शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन संगठन से की थी.