उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Bribe In Lucknow : एंटी करप्शन टीम ने बिजली बाबू को घूस लेते रंगे हाथों दबोचा - लखनऊ में घूस

लखनऊ में एंटी करप्शन टीम ने इंद्रलोक विद्युत मध्यांचल में कार्यरत एक लेखाकार बाबू को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. जीपीएफ फंड भुगतान व पेंशन के लिए ले रहा था घूस.

etv bharat
कृष्णा नगर कोतवाली

By

Published : Feb 8, 2023, 10:33 PM IST

लखनऊःकृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के इंद्रलोक विद्युत मध्यांचल में कार्यरत एक लेखाकार बाबू को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए बाबू के खिलाफ एंटी करप्शन ने थाना कृष्णा नगर कोतवाली में कार्रवाई की है.

गोमती नगर निवासी रमाकांत यादव जनपद रायबरेली से वर्ष 2022 में 31 दिसंबर को विद्युत वितरण मंडल प्रथम से स्टेनोग्राफर पद से रिटायर्ड हुए हैं. पीड़ित के मुताबिक वह विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने जीपीएफ फंड भुगतान व पेंशन के लिए लखनऊ इंद्रलोक के चक्कर काट रहे थे, जो लगभग 60-65 लाख रुपये है.

वहीं, अपने प्रपत्र दो जनवरी को इंद्रलोक में सहायक लेखाकार पद पर कार्यरत बंगला बाजार आशियाना निवासी विक्रम भोला पुत्र विजय को सौपे थे और महीनो से चक्कर काट रहे थे. लेखाकार उनकी फाइल को पास कराने के लिए पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था और उसका कहना था पैसा मिलने पर उनकी फाइल को पास करवाएगा.

सहायक लेखाकार की इस अवैध मांग से त्रस्त होकर पीड़ित ने 4 फरवरी को एंटी करप्शन में शिकायत की थी. शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को छापेमारी की. एंटी करप्शन टीम ने पैसे का अवैध रूप से लेनदेन करते समय सहायक लेखाकार को रंगे हाथ पकड़ लिया और कृष्णा नगर थाने ले गई. कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह के मुताबिक बिजली विभाग में कार्यरत कर्मचारी को एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते हुए पकड़ा था, जिसे गिरफ्तार करके कृष्णा नगर थाने लाया गया है. कर्मचारी से पूछताछ जारी है. पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा.

पढ़ेंः कन्नौज में रिश्वतखोर लेखपाल सस्पेंड, घूस लेते वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details