लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के मानव विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर छात्रों ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के आदिवासी गांवों में पंद्रह दिन का फील्ड ट्रिप प्रारंभ किया है. सोनभद्र में 17 जातीय समूह हैं जिन्हें भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति की सूची में जोड़ा गया है. इस क्षेत्र और इसके लोगों पर वर्तमान साहित्य नगण्य है. इसलिए मानव विज्ञान विभाग (Anthropology Department) के छात्रों ने नीतिगत मामलों और नृवंशविज्ञान (Ethnography) संबंधी आंकड़ों के बारे में रिपोर्ट देने के सकारात्मक प्रयास में इस क्षेत्र में कार्य करना प्रारंभ किया है. इस अध्ययन का विशेष महत्व इस तथ्य से परिलक्षित होता है कि यह क्षेत्र पहले भी नक्सली गतिविधियों से ग्रस्त रहा है. इसे भारत सरकार द्वारा रेड कॉरिडोर क्षेत्र में भी माना गया है.
नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए के नृवंशविज्ञान पाठ्यक्रम के चौथे सेमेस्टर में एक अनिवार्य प्रश्न पत्र को जोड़ा गया है जो यह छात्रों को विभिन्न प्रकार की सूचनाओं और उनकी सटीक व्याख्याओं को प्राप्त करने के लिए मदद करेगा. यह न केवल छात्रों के ज्ञान को समृद्ध करेगा बल्कि अब तक बहिष्कृत और कम प्रतिनिधित्व वाले आदिवासियों की स्थिति पर प्रकाश डालने में भी मदद करेगा.