लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हो रही है. इस बार बोर्ड परीक्षा में परिषद की ओर से कुछ नए प्रयोग किए गए हैं. खास तौर पर हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में सभी विषयों में 20 नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इन प्रश्नों के जवाब विद्यार्थियों को ओएमआर शीट पर देना है. इसके लिए बोर्ड ने ओएमआर शीट कैसे भरे जाना है इसकी जानकारी स्कूलों से साझा की है. बोर्ड ने ओएमआर शीट का एक सैंपल पेपर जारी करते हुए बताया है कि हाईस्कूल की परीक्षा में विद्यार्थी 20 अंकों के प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर अंकित किस तरह से करेंगे.
बोर्ड के सचिव शिव कांत शुक्ल की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि वर्ष 2023 के हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र में 20 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर अंकित किए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सत्र 2021-22 में विद्यालयों की कक्षा 9 की परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जा चुकी है. ओएमआर शीट पर प्रश्नोत्तर किस प्रकार से अंकित किए जाएंगे, इस संबंध में वर्ष 2023 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रयोग में आने वाली ओएमआर शीट का नमूना एवं इसे भरने के दिशा निर्देश परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in उपलब्ध करा दिया गया है.