लखनऊ:रियल एस्टेट कंपनी अंसल के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले अंसल कंपनी के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल को केजीएमयू के यूरोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि उनका प्राथमिक इलाज केजीएमयू के यूरोलॉजी विभाग में चल रहा है. उनको प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है.
रियल एस्टेट कंपनी अंसल एपीआई के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल को लखनऊ पुलिस ने बीते कुछ महीने पहले तमाम धोखाधड़ी के मामलों में गिरफ्तार किया था. अब अंसल एपीआई के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल बीमार हो गए. प्रणव अंसल को पेशाब से संबंधित दिक्कतों के बाद केजीएमयू लाया गया था, जहां पर उनको यूरोलॉजी विभाग में ले जाया गया.