उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंसल ग्रुप का मालिक जमीन हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार, लंदन भागने की फिराक में था प्रणव - जमीन बिक्री में हेरफेरी करने वाला पकड़ा गया

राजधानी लखनऊ पुलिस ने जमीन बिक्री की हेराफेरी में अंसल ग्रुप के मालिक प्रणव अंसल को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अंसल ग्रुप एक ही जमीन के टुकड़े को कई ग्राहकों बेचता था और मोटी रकम हड़प कर जाता था.

जानकारी देते एसएसपी कलानिधि नैथानी.

By

Published : Sep 29, 2019, 4:17 PM IST

लखनऊ: जमीन बिक्री के नाम पर हेराफेरी कर ठगी करने वाले अंसल ग्रुप के मालिक प्रणव अंसल को लखनऊ पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रणव अंसल दिल्ली के एक फ्लाइट से लंदन जाने की फिराक में हैं, जिसके बाद पुलिस टीम बनाकर दिल्ली रवाना की गई, जहां पर टीम को प्रणव अंसल को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.

जानकारी देते एसएसपी कलानिधि नैथानी.

अंसल ग्रुप का मालिक गिरफ्तार

  • अंसल ग्रुप के खिलाफ राजधानी लखनऊ में 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
  • पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अंसल ग्रुप एक ही जमीन के टुकड़े को कई ग्राहकों बेचता था और मोटी रकम हड़प कर जाता था.
  • ग्राहक जब रजिस्ट्री कराने के लिए कहता था तो उसे लंबे समय तक दौड़ाया जाता था.
  • ग्राहकों को जब असलियत पता चली कि जमीन अंसल के नाम नहीं है तो उन्होंने अंसल के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराये.
  • ग्राहकों की शिकायत पर दर्ज मुकदमों में अंसल को दोषी पाया गया है तो वहीं कई मुकदमों में विवेचना विचाराधीन हैं.

राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना सहित कई थानों में जमीन की बिक्री के नाम पर ठगी को लेकर 25 मुकदमे दर्ज हैं, जिसकी जांच चल रही है. इन मुकदमों में अंसल ग्रुप से जुड़े प्रणव अंसल की तलाश थी. हमें दिल्ली से इनपुट प्राप्त हुए, जिसके बाद टीम को दिल्ली भेजा गया और कार्रवाई के तहत हमें गिरफ्तारी करने में कामयाबी हासिल हुई है.
-कलानिधि नैथानी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details