लखनऊःयूपी की राजधानी लखनऊ में एक और कोरोना वारियर स्टाफ नर्स की मौत हो गई. नर्स उर्मिला जायसवाल की रविवार को लोहिया संस्थान में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. संक्रमित होने के बाद पहले उन्हें लोक बंधु राज नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां हालत बिगड़ने के बाद उन्हें लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया. वह वेंटिलेटर पर थी.
साथी कर्मचारियों ने जताया दुख
उर्मिला जायसवाल की मौत पर उत्तर प्रदेश नर्सेज एसोसिएशन की महामंत्री शशी सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि सरकार को उनके परिजनों को निर्धारित 50 लाख का मुआवजा तुरंत देना चाहिए. दिवंगत उर्मिला जायसवाल की 5 बेटियां हैं. जिनमें से किसी का भी अभी तक विवाह नहीं हुआ है.
प्रदेश में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी
बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मिलने की संख्या में कमी आई है. रविवार को प्रदेश में 10,682 नए मरीज मिले हैं, जबकि 311 लोगों की मौत हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 24,837 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. अब तक 14,39,096 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 1,63,003 एक्टिव मामले हैं. जिसमें से 1,34,615 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा अन्य मरीज सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं.
पढ़ें-यूपी में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे में मिले 10,682 मरीज
राजधानी में 20 मरीजों ने तोड़ा दम
रविवार को राजधानी में 525 नए संक्रमित मरीज मिले. वहीं 1944 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे और 20 मरीजों ने अस्पताल में ही कोरोना से दम तोड़ दिया. राजधानी में अब 11,045 एक्टिव केस हैं. राजधानी के अलावा वाराणसी में 496, कानपुर में 197, मेरठ में 701, प्रयागराज में 170, गौतमबुद्ध नगर में 377, गोरखपुर में 433 और गाजियाबाद में 273 नए संक्रमित मरीज मिले.