उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड IAS SP Singh पर बलिया में एक और FIR, बयान लेने घर पहुंची पुलिस - FIR on Retired IAS SP Singh

गंगा में शव उतराने वाले मामले पर रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट के खिलाफ बलिया में एक और FIR दर्ज गई है. जबकि, बीते 13 मई को उन्नाव कोतवाली में इसी मामले में भी एक FIR दर्ज हो चुकी है. एसपी सिंह का कहना है कि एक ही मामले में दो एफआईआर, असंवैधानिक है.

Ex ias सूर्य प्रताप सिंह  lucknow news  Another FIR Retired IAS SP Singh  गंगा की रेती में शव  गंगा में शव उतराने का मामला  रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह  FIR registered on Retired IAS SP Singh  Retired IAS SP Singh on FIR  FIR on Retired IAS SP Singh  लखनऊ खबर
रिटायर्ड आईएएस एसपी सिंह

By

Published : Jun 10, 2021, 7:12 PM IST

लखनऊः गंगा में लाशों वाले ट्वीट पर रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ बलिया में एक और FIR दर्ज की गई है. जबकि, बीते 13 मई को उन्नाव कोतवाली में भी एक FIR दर्ज हो चुकी है. उसी मामले में 12 मई को उन पर बलिया में भी केस दर्ज किया गया था. इसका खुलासा गुरुवार को तब हुआ जब बलिया पुलिस एसपी सिंह के पास नोटिस लेकर पहुंची. एसपी सिंह का कहना है कि पुलिस अधिकारियों को कानून की जानकारी नहीं है. एक ही मामले में दो एफआईआर संवैधानिक नहीं है.

एक मामले में दो मुकदमे कैसे ?

बलिया कोतवाली पुलिस गुरुवार दोपहर बाद एसपी सिंह के घर पहुंची. पुलिस वालों ने उन्हें बताया कि गंगा में तैरती लाशों वाले मामले में उन पर केस दर्ज किया गया है, लेकिन हैरानी की बात है कि यह एफआईआर उन्नाव में दर्ज हुई एफआईआर से एक दिन पहले की गई. एसपी सिंह का कहना है कि उन्नाव पुलिस को जब पता चला कि उनकी तरफ से किए गए ट्वीट में जो फोटो है. वह उन्नाव नहीं बलिया की है तो अपनी गलती सुधारने के चक्कर में पुलिस ने आनन-फानन में बैक डेट में बलिया में एफआईआर दर्ज करवा दी.

रिटायर्ड आईएएस एसपी सिंह का ट्वीट.

इसे भी पढ़ें-मेरे ट्वीट से डरती है योगी सरकारः सूर्य प्रताप सिंह

कोर्ट में नहीं टिक पाएंगे पुलिस के साक्ष्य

एसपी सिंह का कहना है कि पुलिस, उन्हें फंसाने के लिए बिछाए जा रहे जाल में खुद ही फंस रही है. उनका कहना है पहले बिना जांच किए उन्नाव में केस दर्ज किया गया और अब ठीक उसी मामले में उन्ही धाराओं के साथ बलिया में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई. 13 मई की एफआईआर में उन्नाव पुलिस तीन बार पूछताछ कर चुकी और बलिया पुलिस अब बयान के लिए नोटिस दे रही है. इससे बैक डेटिंग साफ नजर आ रही है.

उन्होंने कहा कि कानूनी तौर पर एक ही मामले की दो एफआईआर हो ही नहीं सकती है. उनका कहना है कि पुलिस उन्हें 15 तारीख को बलिया पहुंचकर बयान दर्ज करवाने का अल्टीमेटम दे गई है, लेकिन कोर्ट में उनकी दलीलें पल भर भी नहीं टिक पाएंगी. बता दें कि अभी तक एसपी सिंह पर 7 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details