लखनऊः वक्फ संपत्तियों की खरीद फरोख्त और धांधलियों के आरोप में सीबीआई जांच झेल रहे शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (Jitendra Narayan Singh Tyagi) उर्फ वसीम रिज़वी (Wasim Rizvi) पर एक और एफआईआर दर्ज हो गई है. उत्तराखंड में विशेष समुदाय के खिलाफ हेट स्पीच मामले में दर्ज हुई केस में भड़के वसीम रिज़वी ने ओवैसी और मुसलमानों पर हमला बोला है.
उत्तराखंड के हरिद्वार में धर्म संसद नाम से कार्यक्रम में धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और भड़काऊ बयान देने के मामले में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिज़वी पर हेट स्पीच और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के आरोप में केस दर्ज हुआ. जिस पर सफाई देते हुए जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी ने कहा कि सच्चाई कहना हेट स्पीच नहीं है. वसीम रिज़वी ने शुक्रवार को बयान देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ हरिद्वार में जो मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह कट्टरपंथी मौलानाओं की बौखलाहट है. रिज़वी ने कहा कि इससे पहले AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी और देश के विभिन्न थानों में हेट स्पीच के नाम पर मेरे खिलाफ केस दर्ज कराए गए हैं.