उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न, तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा - लखनऊ ताजा समाचार

राजधानी लखनऊ में आयोजित ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय अधिवेशन में तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई. इस मौके पर शिया धर्म गुरुओं ने कैब को देश के लिए सही नहीं बताया.

etv bharat
मौलाना सैफ अब्बास

By

Published : Dec 8, 2019, 6:47 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का 14वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया. इसमें देश भर से कई शिया धर्म गुरुओं की सरपरस्ती में शिया समुदाय के अलावा मुसलमानों से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई.

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न.

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने देश में चल रहे कैब, एनआरसी और शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड के मर्जर पर आम राय तय की. इस मौके पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता और शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड को एक किए जाने को लेकर कहा कि शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड अगर एक होते हैं तो इसमें दोनों समुदाय को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि सच्चर कमेटी में भी शिया समुदाय को नजरअंदाज किया गया है, लिहाजा शिया समुदाय के लिए एक ऐसा कमीशन बने जो भारत में रहने वाले तकरीबन सात करोड़ शिया समुदाय से जुड़े लोगों के हालात का जायजा ले.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: आडवाणी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, AMU के छात्र सहित दो पर केस दर्ज

वहीं इस मौके पर ऑल इंडिया शिया मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि अब तक हमारे समुदाय को नजरअंदाज किया जाता रहा है, लेकिन जब कोई समुदाय एक हो जाता है तो सरकार को भी उसके आगे झुकना पड़ता है. इसके अलावा मौलाना सैफ अब्बास ने देश में चल रहे मौजूदा मुद्दों पर बातचीत करते हुए कहा कि एनआरसी और अयोध्या मामले में रिव्यू पिटिशन पर जो मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का स्टैंड है, वही शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का भी है. वहीं कैब को लेकर उन्होंने कहा कि हिंदू-मुसलमान के नाम पर मुल्क में सियासत हो रही है, जो देश के लिए सही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details