लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं टलने के पूरे आसार हैं. परीक्षा आयोजन के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार की ओर से गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में सभी विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने का सुझाव दिया है.
उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं का आयोजन जुलाई माह में कराने का फैसला प्रदेश सरकार ने किया था, लेकिन फैसले के साथ ही शिक्षक और छात्रों की ओर से इसका विरोध शुरू हो गया. प्रदेश सरकार ने इस सिलसिले में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की जो कमेटी गठित की थी, उसने भी अपनी रिपोर्ट में सरकार को सुझाव दिया है कि कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव को देखते हुए परीक्षाओं का आयोजन कराना उचित नहीं है. ऐसे में सभी विद्यार्थियों को प्रोन्नत कर दिया जाना चाहिए.
इसके बाद सोमवार की शाम सत्ता के गलियारे में यह चर्चा तेज रही कि मुख्यमंत्री ने भी परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के साथ इस मुद्दे पर बैठक भी की.