उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पं. दीनदयाल महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन, छात्रों को किया गया सम्मानित - dr pk srivastava former director of cdri

यूपी की राजधानी लखनऊ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने छात्रों को सम्मानित भी किया गया.

etv bharat
पंडित दीनदयाल महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्राओं को मिला सम्मान

By

Published : Feb 22, 2020, 10:51 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के राजाजी पुरम स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर छात्राओं ने सास्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सीडीआरआई के पूर्व निदेशक डॉ. पीके श्रीवास्तव मौजूद थे.

पं. दीनदयाल महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन.

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व सरस्वती वंदना से हुई. महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया. वहीं एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत भारत की अनेकता में एकता का दृश्य दर्शाया गया. इस दौरान छात्राओं ने नमामि गंगे चमासार राजस्थानी लोक गीत प्रस्तुत किया. साथी होली गीत पर नृत्य कर लोगों की तालियां बटोरी.

इसे भी पढ़ें: सोनभद्र में सोना की खुदाई के लिए नीलामी की जल्द शुरू होगी प्रक्रिया: खनिज निदेशक

वहीं समापन के मौके पर राष्ट्र के सैनिकों को समर्पित वंदे मातरम गीत भी प्रस्तुत किया गया. वहीं इस मौके पर विद्यालय के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली निकिता श्रीवास्तव, सोनी पांडे, स्नेहा मिश्रा व महाविद्यालय में हुई विभिन्न प्रतियोगिता में मोना तिवारी, ज्योति नेगी, सपना रावत, पूजा राठौर सहित कई छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details