लखनऊ:राजधानी लखनऊ के राजाजी पुरम स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर छात्राओं ने सास्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सीडीआरआई के पूर्व निदेशक डॉ. पीके श्रीवास्तव मौजूद थे.
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व सरस्वती वंदना से हुई. महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया. वहीं एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत भारत की अनेकता में एकता का दृश्य दर्शाया गया. इस दौरान छात्राओं ने नमामि गंगे चमासार राजस्थानी लोक गीत प्रस्तुत किया. साथी होली गीत पर नृत्य कर लोगों की तालियां बटोरी.