लखनऊ :टीवी पर कॉर्टून देखने के दौरान बेटों में झगड़ा होने पर मां ने आयुष्मान को एक थप्पड़ मार दिया, जिससे नाराज होकर सआदतगंज थाना अंतर्गत कटरा विजन बेग में रहने वाली महिला के 15 साल के बड़े बेटे आयुष्मान ने आत्महत्या कर ली.
Lucknow News : मां के थप्पड़ से नाराज होकर बेटे ने दी जान, टीवी पर कॉर्टून देखने के लिए दो भाइयों में हुआ था झगड़ा - मां के थप्पड़ से नाराज
लखनऊ में टीवी पर कार्टून देखने को लेकर दो भाइयों (Lucknow News) में झगड़े के दौरान मां ने एक बेटे को थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ से नाराज बड़े बेटे ने अपनी जान दे दी.
क्या था मामला :पुलिस के अनुसार, पति राजेश तिवारी की मौत के बाद रुमिका अपने दोनों बेटों आयुष्मान व अंशुमान के साथ कटरा विजन वेग में रहती हैं. रात में रुमिका काम कर रही थीं और दोनों बेटे मोबाइल लेकर कमरे में टीवी देख रहे थे. अंशुमान कॉर्टून देख रहा था तभी आयुष्मान चैनल बदलने लगा. इसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया. आयुष्मान ने अंशुमान को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए और कमरे से बाहर निकालने लगा. इस पर रुमिका ने आयुष्मान को एक थप्पड़ मारा तो वह नाराज हो गया. नाराज आयुष्मान ने मां का मोबाइल लिया और कमरे में खुद को बंद कर लिया. रुमिका को लगा कि वह कुछ देर में खुद दरवाजा खोल देगा, पर ऐसा न होने पर वह दरवाजे पर दस्तक देने लगीं, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद आस-पास के लोगों की मदद से दरवाजे को तोड़ा गया. इस दौरान आयुष्मान ने आत्महत्या कर ली.
प्रभारी निरीक्षक सआदतगंज सिद्धार्थ मिश्रा के मुताबिक, रुमिका ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए. कमरे का दरवाजा लोहे का था, इसलिए तोड़ नहीं पाए. इसके बाद पड़ोसियों ने गैस सिलिंडर से दरवाजे पर कई बार किए तो दरवाजा टूट गया. जिसके बाद आयुष्मान को लोग ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें : Clinical Training Policy : नर्सिंग की छात्राओं को सरकारी संस्थान में ट्रेनिंग लेनी होगी