लखनऊः शाहजहांपुर कचहरी में वकील भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या करने के विरोध में लखनऊ बार एसोसिएशन ने 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री का पूतला फूंकने का एलान किया है. राजधानी के बार एसोसिएशनों ने 20 अक्टूबर को न्यायिक कार्यो से विरत रहने का भी फैसला किया है.
लखनऊ बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इस घटना से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है. वहीं बार काउंसिल की ओर से भी मृत वकील के परिवार को तत्काल 50 लाख की आर्थिक मदद व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग भी राज्य सरकार से किए जाने की बात कही गई है. साथ ही वकीलों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट भी लागू करने की मांग की जाएगी. बार काउंसिंल ने इसके साथ ही कचहरी परिसर में असलहा लेकर जाने पर सख्ती से रोक लगाने की मांग भी की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो और वकील भयमुक्त वातावरण में न्यायिक कार्य कर सकें.