लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को शीतकालीन अवकाश कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय में 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी. कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह की तरफ से यह कार्यक्रम जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि यह शीतकालीन अवकाश लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर के साथ कॉलेजों में भी लागू होगा. हालांकि, परीक्षा संबंधी कार्य अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप ही होंगे.
उधर, सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के लिए भी बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है. यहां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक छुट्टी रहेगी. इस दौरान बच्चों को स्कूल नहीं आना होगा. यह अवकाश करीब 15 दिनों का है. जानकारों की मानें तो यह पहली बार है, जब परिषदीय स्कूलों में इतनी लंबी शीतकालीन छुट्टियां दी गई हैं.
पहले सर्दी बढ़ने पर ही इन स्कूलों में जाड़े की छुट्टियां की जाती थीं. जाड़े की छुट्टी के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं थी. विभागीय अधिकारियों की मानें तो, प्रदेश में 31 दिसंबर के आसपास सर्दियां अपने चरम पर होती हैं. 14 जनवरी मकर संक्रांति के बाद स्थितियां बेहतर हो जाती हैं. इसके चलते यह अवकाश घोषित किया गया है.