लखनऊ :समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित किया है. प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा सहित 51 सदस्यीय प्रदेश कमेटी में महासचिव अरविन्द सिंह यादव (गाजीपुर), प्रदेश उपाध्यक्ष देव बोस, प्रयागराज, आदर्श यादव ‘धन्नू‘ (फिरोजाबाद) एंव विक्रम सिंह परिहार (संतकबीरनगर) और कोषाध्यक्ष विपिन मिश्रा (मिर्जापुर) मनोनीत हुए हैं.
प्रदेश सचिव पद पर हंसराज चौहान, राकेश चौधरी, धीरेन्द्र यादव, अजीत सिंह रैकवार, प्रदीप सोनकर, काशिफ आब्दी, दिग्विजय पटेल, ब्रजेश सिंह बैचलर, आमिश खान, प्रभात कुमार सविता, यथांस केसरवानी, असद अराफात, राम सिरोमन बिन्द, हनुमान कन्नौजिया, जितेन्द्र यादव, मोहन गंगवार, शैफ अली, नीरज द्विवेदी, आशीष अग्रहरी, पवन यादव, इन्द्रजीत, आशुतोष गुप्ता, अंकुर चतुर्वेदी, इरफान अली गाजी एवं आशीष कुशवाहा का मनोनयन हुआ है.
सपा में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों की हुई घोषणा - lucknow sp
समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों की आज घोषणा की गई. मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित किया है, जो इस प्रकार हैं...
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के पद पर अमित यादव (जिलाजीत), रामप्रताप सिंह, ब्रजेश विश्वकर्मा, मोहसिन मेबाती, शाहिद समाजवाद, रोहित राय, आसिफ कुरैशी, मयंक यादव, पुष्पेन्द्र सिंह, अमित भाटी, जीशान चैधरी, रूद्र राजन राजभर, असलम खान, अनुज सिंह पाल, राघवदत्त मिश्रा, अजय प्रताप यादव ‘बिन्नू‘, साजिद अली, हसीब घोसी, अंकित श्रीवास्तव और फरीद अहमद मनोनीत हुए है.
ब्रिगेड के 15 विशेष आमंत्रित सदस्य
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड में इसके अतिरिक्त 15 विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किये गए हैं. ओमवीर चौधरी, नीतिश कुमार पाण्डेय, फहीम अहमद, रौशन सिंह, रोहित शर्मा, महेश यादव, अभिषेक कुमार झा, मो. अदनान, सहजप्रीत सिंह, नीरज कांत, दिलशाद पठान, परिवेश श्रीवास्तव कुन्कू, आसिफ इकबाल, अनूप यादव, मोईद अहमद मनोनीत हुए हैं.
यूथ ब्रिगेड के 33 जिला व महानगर अध्यक्ष भी घोषित
इसके अलावा यूथ ब्रिगेड के तैतीस जिला-महानगर अध्यक्ष की भी घोषणा की गई है. सर्वश्री मुजम्मिल खान को शाहजहांपुर, बृजेन्द्र कुशवाहा शाहजहांपुर महानगर, सतीश पटेल मथुरा महानगर, रिजवान राजा शामली, शशांक सक्सेना फर्रूखाबाद, रफत प्रधान अमरोहा, मोनू यादव एटा, जाहिद त्यागी मेरठ, शैलेन्द्र भाटी नोएडा, सलमान कुरैशी बिजनौर, अनीस अली गाजियाबाद, प्रतीत वर्मा लोधी कासगंज, कामिल मंसूरी मुरादाबाद महानगर, मयंक यादव भदोही, राशिद मलिक मुजफ्फरनगर, जावेद खान सिद्धार्थनगर, आफताब गांधी श्रावस्ती, अमर वाल्मीकि काले, बरेली महानगर, हसीन चैधरी हापुड़, सैफ फरीदी प्रयागराज, शान सिंह यदुवंशी प्रयागराज महानगर, संदीप कश्यप सीतापुर, शहीम अम्बेडकरनगर, अखिलेश यादव वाराणसी, अब्दुल कलाम कुरैशी वाराणसी महानगर, अमित तोमर बागपत, निजामउद्दीन सिद्दीकी चित्रकूट, अमित सिंह मौर्या फतेहपुर, यश कौशिक बुलन्दशहर, नादिर शाह नोएडा महानगर, सुरेन्द्र चौधरी आगरा, मुस्तकीम कुरैशी आगरा महानगर और प्रदीप यादव को अमेठी जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है.