लखनऊ:प्रदेश सरकार के नवनियुक्त राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में जिस तरह नरेंद्र मोदी सरकार ने 75 दिनों के अंदर परिवर्तनकारी कार्य किए हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि 75 साल पर 75 दिन बहुत भारी हैं. इसी तर्ज पर भाजपा का हर कार्यकर्ता काम करने के लिए तैयार है. सरकार में काम करने का मौका मिल रहा है तो मेरा भी लक्ष्य इसी तरह से काम करने का होगा.
ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते मंत्री अनिल शर्मा. योगी सरकार में पहली बार मंत्री बने अनिल शर्मा बुलंदशहर के शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से कहा पश्चिम उत्तर प्रदेश से उन्हें सरकार में काम करने का मौका दिया गया है. उन्होंने कहा कि वह लगातार पार्टी और देश के लिए काम करते रहे हैं.
75 दिन 75 साल पर भारी
अनिल शर्मा ने कहा कि जिस तरह से केंद्र में मोदी सरकार ने काम करके दिखाया है. मोदी सरकार के 75 दिन कांग्रेस के 75 साल पर भारी पड़ रहे हैं. उसी तरह हम लोग भी काम करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं और महापुरुषों ने हमें जो सपना दिखाया है, उसे पूरा करने के लिए रात-दिन काम करने का संकल्प ही सबसे बड़ा सपना है.
जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे
मंत्री बनने के बाद अपनी प्राथमिकताओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने भारत को जो दिशा दिखाई है. हम सब का ध्येय उस लक्ष्य को प्राप्त करना है. जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार काम कर रही है. हम सब भी उसी का हिस्सा बन कर काम करेंगे, जहां तक सरकारी विभाग और काम के बंटवारे की बात है तो ऐसी कोई आकांक्षा या इच्छा नहीं है, जो विभाग मिलेगा वहां काम करेंगे.