उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मनोरंजन का साधन और मीडिया के लिए टूल बन गए हैं ओमप्रकाश राजभर : अनिल राजभर - सुहेलदेव समाज पार्टी

भारतीय जनता पार्टी के नेता, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से भारतीय जनता पार्टी को कभी कोई खतरा नहीं है. वह मीडिया के लिए एक टूल हैं.

अनिल राजभर.
अनिल राजभर.

By

Published : Oct 22, 2021, 12:21 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के नेता, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से भारतीय जनता पार्टी को कभी कोई खतरा नहीं है. वह मीडिया के लिए एक टूल हैं. सभी के मनोरंजन का साधन भारतीय जनता पार्टी की कृपा से ही वह एक बार मंत्री बने और उसके बाद हुए चुनाव और उपचुनाव में ओमप्रकाश राजभर उनके पार्टी का क्या हाल हुआ, यह सभी ने देखा है. ओमप्रकाश राजभर को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ेगी और भारतीय जनता पार्टी जोरदार जीत दर्ज करेगी.

ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तैयारी जबरदस्त है. हम सामाजिक सम्मेलनों के माध्यम से प्रत्येक वर्ग से जुड़े रहे. एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. इसमें आंकड़ा 25 के पार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि राजभर समाज का उत्तर प्रदेश में करीब 125 सीटों पर प्रभाव है. पूरा समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा हुआ है.

अनिल राजभर.

उन्होंने कहा कि भाजपा हर हाल में जीत दर्ज करेगी. ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के साथ जाएंगे या नहीं, इस सवाल पर अनिल राजभर ने कहा कि उनका कोई भरोसा नहीं कब और कहां जाएंगे. इस पर टिप्पणी करना निरर्थक है.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव और ओपी राजभर का गठबंधन सिर्फ मनोरंजन के लायक : अनिल राजभर

बता दें कि इससे पूर्व वाराणसी में अनिल राजभर ने अखिलेश यादव संग ओमप्रकाश राजभर के मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा था कि ऐसे लोगों का नजरिया कभी साफ नहीं हो सकता. ओमप्रकाश राजभर किस चरित्र की पराकाष्ठा को पार कर रहे हैं. हमें लगता है ये उन्हें भी नहीं पता. उन्हें वर्तमान समय में कोई राजनीतिक दल, बीजेपी और जनता गंभीरता से नहीं लेती. क्योंकि उनके कृत्यों और स्वयं वो गंभीर व्यक्ति नहीं है. वह सिर्फ मीडिया के लिए एक मनोरंजन का साधन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details