लखनऊ : राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन क्लास के दौरान शिक्षिका ने एक छात्रा को डांट दिया. इससे नाराज छात्रा ने सोशल मीडिया पर शिक्षिका की फेक आईडी बना डाली. इसके बाद छात्रा ने शिक्षिका को बदनाम करने के लिए उस पर अश्लील कमेंट भी कर दिए. इसकी जानकारी शिक्षिका को हुई तो उन्होंने इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी. साइबर सेल की मदद से पुलिस ने छात्रा को पकड़ लिया. हालांकि, पुलिस ने पूछताछ के बाद छात्रा को छोड़ दिया.
साइबर क्राइम के दरोगा ने बताया कि इससे पहले भी छात्रा ने एक शिक्षिका की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर अश्लील मैसेज और कमेंट किए थे. ये मामला लगभग चार महीने पुराना है. बाराबंकी के कॉलेज की ऑनलाइन क्लासेज में पढ़ाई के दौरान शिक्षिका ने छात्रा को डांट दिया था. इससे नाराज होकर छात्रा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शिक्षिका के नाम से कई फर्जी आईडी बना दी.