उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाय के चारा खाने से आक्रोशित पड़ोसियों ने पालकों को बेरहमी से पीटा, तीन महिलाओं सहित चार घायल - cow owners

गाय के चारा खा लेने से आक्रोशित (Angry over cow eating fodder) पड़ोसीयों ने गाय पालकों की पिटाई कर दी. इसमें तीन महिलाओं सहित चार लोगों को गंभीर चोंटे आई है. घायलो को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 10:16 PM IST

लखनऊ: हमारे देश में गाय को मां का दर्जा दिया जाता है, गौ रक्षा की बातें होती है, ऐसे में राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र में गाय के चारा खाने पर गाय के पालकों को बुरी तरह पीट दिया गया. इस पिटाई में तीन महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

घटना ग्राम जगन खेड़ा की है. बुधवार को बरौना में किसान राम बालक की गाय पड़ोस में रहने वाले नंकके की नांद में पड़ा चारा खाने लगी. आरोप है कि इस बात से आक्रोशित नंकके और उनकी पत्नी, बच्चों ने लाठी डंडों और सब्बल से हमला कर राम बालक और तीन महिलाओं को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. ग्रामीणों के जुटने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. सूचना पर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पुलिस ने घायलों को तत्काल एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. जहां उनका उपचार चल रहा है. पीड़ित रामबालक के भाई रामसेवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़े-विद्यालय से नाम कटने पर गुस्साया 12वीं का छात्र, शिक्षक को लाठी-डंडे और सरिया से पीटा

रामसेवक ग्राम जगन खेड़ा, बरौना, कोतवाली सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ में रहता है. उसने बताया कि उनके भाई राम बालक की गाय पड़ोस में रहने वाले नंकके की नाद में चारा खाने लगी. इसी बात को लेकर नंकके, उसकी पत्नी रामदुलारी और बेटियां रूबी, और बब्बी, बेटे जय सिंह ने लाठी डंडा और सब्बल से उनके भाई राम बालक, सुभासनी, अर्चना, नेहा के सिर और पैर पर वार कर जमकर पिटाई की. सभी को गंभीर चोटें आई हैं.

रामसेवक का कहना था कि गांव के लोगों के जुटने पर आरोपी भाग निकले. सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि हमलवारों को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े-दोस्तों ने पहले पिलाई शराब, फिर जमकर की पिटाई, कपड़े उतरवा कर वीडियो बनाया और कर दिया वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details