लखनऊ: हमारे देश में गाय को मां का दर्जा दिया जाता है, गौ रक्षा की बातें होती है, ऐसे में राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र में गाय के चारा खाने पर गाय के पालकों को बुरी तरह पीट दिया गया. इस पिटाई में तीन महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
घटना ग्राम जगन खेड़ा की है. बुधवार को बरौना में किसान राम बालक की गाय पड़ोस में रहने वाले नंकके की नांद में पड़ा चारा खाने लगी. आरोप है कि इस बात से आक्रोशित नंकके और उनकी पत्नी, बच्चों ने लाठी डंडों और सब्बल से हमला कर राम बालक और तीन महिलाओं को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. ग्रामीणों के जुटने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. सूचना पर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पुलिस ने घायलों को तत्काल एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. जहां उनका उपचार चल रहा है. पीड़ित रामबालक के भाई रामसेवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़े-विद्यालय से नाम कटने पर गुस्साया 12वीं का छात्र, शिक्षक को लाठी-डंडे और सरिया से पीटा